News Room Post

WhatsApp को टक्कर देने Telegram लेकर आया कई नए फीचर्स

सोशल मीडिया पर अपने आप को सक्रिय रखने वालों के लिए एक और बेहतरीन खबर सामने आ रही है अब मैसेजिंग ऐप Whatsapp का इसेतमाल करनेवाले लोग एक और मैसेजिंग ऐप Telegram के खास फीचर का मजा भी ले सकते हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर अपने आप को सक्रिय रखने वालों के लिए एक और बेहतरीन खबर सामने आ रही है अब मैसेजिंग ऐप Whatsapp का इसेतमाल करनेवाले लोग एक और मैसेजिंग ऐप Telegram के खास फीचर का मजा भी ले सकते हैं।whatsapp users

पिछले दिनों मैसेजिंग ऐप Telegram की तरफ से WhatsApp को खतरनाक ऐप बताते हुए यूजर्स से Telegram उपयोग करने के लिए कहा था। वहीं अब Telegram अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए Telegram 5.15 अपडेट लेकर आया है जिसमें कई नए फीचर्स की सुविधा प्राप्त होगी। इसके अलावा नए अपडेट में प्रोफाइल पेज को भी अपडेट किया गया है जो कि यूजर्स को शानदार अनुभव प्रदान करेगा। 

Telegram blog पर कंपनी ने अपने अपडेट के बारे में जानकारी दी है और यह भी बताया है कि Telegram 5.15 अपडेट में कई इंप्रूव्ड फीचर्स दिए गए हैं। नए अपडेट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें Fast Media Viewer, Updated Profile Pages और People Nearby 2.0 जैसे फीचर्स उपलब्ध होंगे। जो कि यूजर्स के मैसेजिंग अनुभव को पहले की तुलना में काफी बेहतर बनाएंगे।

इस फीचर की मदद से यूजर्स मीडिया फाइल्स को स्क्रीन के राइट या लेफ्ट ऐज में स्क्रॉल कर सकते हैं। Fast Media Viewer का उपयोग यूजर्स केवल ऐप के ऑल मीडिया सेक्शन्स में ही कर सकते हैं।

इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत है कि Telegram यूजर्स आपस में कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन शेयर कर सकते हैं। इसकी मदद से आपको नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। इस फीचर को उपयोग करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट्स पर टैप करने के बाद People Nearby ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके सामने सभी एक्टिव यूजर्स की लिस्ट ओपन हो जाएगी।

Exit mobile version