News Room Post

New Launch: वैलेंटाइन वीक में धमाल मचाने आ रहे हैं ये स्मार्टफोन, जानिए किसकी कितनी होगी कीमत

mobile

नई दिल्ली। वैलेंटाइन वीक चल रहा है और इस दौरान मोबाइल कंपनियां अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन लाकर धमाल मचाने की तैयारी में जुट गई हैं। वैलेंटाइन को आप नया मोबाइल गिफ्ट कर सकें, इसके लिए इन्फिनिक्स, रियलमी और वनप्लस नए हैंडसेट ला रही हैं। वनप्लस का नॉर्ड सीई2 फोन 17 फरवरी को यानी वैलेंटाइन डे के तीन दिन बाद ही लॉन्च होगा। ये 5जी सेट होगा और इसकी कीमत 24 हजार रुपए के अंदर होगी। इसमें फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन के साथ 90 हर्त्ज रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर होगा। फोन में 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा समेत 3 कैमरे होंगे। सेल्फी के लिए भी एक कैमरा होगा।

इसके अलावा इन्फिनिक्स का जीरो नाम से 5जी फोन 14 फरवरी को आएगा। ये फोन काफी अफोर्डेबल होगा। कीमत करीब 15 हजार रुपए के आसपास होने की उम्मीद है। इसमें भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी का प्रोसेसर होगा। फोन में 120 हर्त्ज का रिफ्रेश रेट होने और मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का लगाए जाने की बात सामने आ रही है। 5000 एमएएच की बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी होगा।

रियलमी के भी दो सेट अभी लॉन्च होने हैं। इनमें से एक रियलमी प्रो और दूसरा प्रो प्लस होगा। प्रो प्लस को रियलमी 16 फरवरी और प्रो मॉडल को 17 फरवरी को लॉन्च कर सकता है। अपने प्रो मॉडल में रियलमी करीब 19000 रुपए की कीमत में आईपीएस एफएचडी प्लस स्क्रीन दे सकता है। इसमें भी मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होने की जानकारी है। साथ ही फोन में स्नैपड्रैगन का बेहतरीन प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, प्रो प्लस मॉडल में एमोलेड डिस्प्ले के साथ 50 मेगापिक्सल समेत 3 कैमरे होंगे। इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी प्रोसेसर हो सकता है।

Exit mobile version