News Room Post

Smartphones in September: iPhone 15 समेत ये जबरदस्त स्मार्टफोन्स मारेंगे सितंबर के महीने में धमाकेदार एंट्री, जानें लॉन्चिंग से लेकर प्राइस तक हर डिटेल

नई दिल्ली। सितंबर का महीना बेहद खास होने वाला है क्योंकि इस महीने में भारत में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। जैसा कि आप जानते हैं अक्टूबर के महीने में फेस्टिवल का सीजन शुरू हो जाता है। ऐसे में ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां सितंबर में स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती हैं।  जिससे अक्टूबर के महीने तक कस्टमर्स को सेल उपलब्ध कराया जा सके। हर साल की तरह इस साल भी iPhone 15 समेत कई शानदार स्मार्टफोन की सीरीज को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से…

Honor 90

एक्सपेक्टेड प्राइस – 35 हजार रुपये

इस फोन में 6.7-इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। फोन 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आएगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।

Apple iPhone 15 series

भारत में 12 सितंबर यानि कि अगले महीने आईफ़ोन 15 लॉन्च किया जाएगा। आईफ़ोन 15 सीरीज में चार स्मार्टफोन iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Ultra को लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस सीरीज में USB-C सपोर्ट दिया जाएगा। आईफोन 15 में 3,877mAh की बैटरी दी जाएगी। आईफोन 15 प्लस में 4,912mAh और आईफोन 15 प्रो में 3,650mAh और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 4,852mAh बैटरी दी जा सकती है। प्रो और अल्ट्रा मॉडल में Apple की नई और आगामी A17 बायोनिक चिप दी जा सकती है।

Samsung Galaxy S23 FE

Samsung Galaxy S23 FE भी सितंबर में भारत में एंट्री मारेगा। ये फोन 6.4 इंच FHD+ डिस्प्ले, 120Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 50MP के मेन कैमरा सेंसर, 8MP के अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12MP के टेलीफोटो सेंसर से लैस होगा। इसके अलावा इसमें Exynos 2200 चिपसेट सपोर्ट, 10MP का सेल्फी कैमरा, 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

Exit mobile version