नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp चलाने में काफी आसान और सुविधाजनक है। किसी को मैसेज भेजना हो, फोन करना हो, वीडियो कॉल करनी हो या फिर कोई तस्वीर या लोकेशन भेजनी हो। वॉट्सएप (WhatsApp) हर तरह की सुविधा प्रदान करता है। वॉट्सएप (WhatsApp) की यही खूबियां इसे लोगों के बीच जगह बनाए रखने में मदद करता है। कंपनी लोगों की सुविधा और ऐप को लेकर उनका इंटरेस्ट बनाए रखने के लिए समय-समय में नए-नए फीचर और बदलाव लाती रहती है। इसी क्रम में अब यूजर्स के लिए वॉट्सएप एक धमाकेदार फीचर लेकर आ रहा है। तो चलिए जान लेते हैं क्या है ये नया फीचर…
बीते महीने ही वॉट्सएप (WhatsApp) ने अपने प्लेटफॉर्म पर मेसेज रिएक्शन फीचर पेश किया था। वहीं, अब मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग ऐप इसे और बेहतर बनाने के लिए एक और कदम बढ़ाया है। अभी तक हमें किसी ग्रुप के मेंबर ऑटोमैटिक एल्बम में किसी इमेज पर रिएक्शन शेयर करते हैं, तो इसे खोले बगैर ये देखना संभव नहीं है कि किस मीडिया पर प्रतिक्रिया दी गई है। इसके बजाय, वॉट्सएप दिखाता है कि ग्रुप के किस सदस्य ने क्या रिएक्शन शेयर किया है। इसका अर्थ ये है कि यूजर्स को उस रिएक्शन को देखने के लिए एल्बम को खोलना होता है और हर छवि को देखना होता है।
अब, कंपनी इसे ही ठीक करने पर काम कर रही है। सीधे शब्दों में कहें तो, वॉट्सएप का मैसेज रिएक्शन फीचर के लिए अगला अपडेट ये बताएगा कि एल्बम में किस इमेज को एक-एक करके हर छवि को देखे बिना क्या रिएक्शन मिला है। जहां तक इस फीचर के आने की बात करें तो ये सुविधा अभी डेवलपमेंट में है और ये व्हाट्सएप के ऐप्स पर कब आएगा। इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
क्या कहा है WABetaInfo ने रिपोर्ट में…
WABetaInfo ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा, “हालांकि हम यह नहीं जानते हैं कि किस मीडिया को एक ऑटोमैटिक एल्बम को खोले बिना रिएक्शन मिला, वॉट्सएप हमें भविष्य में मीडिया थंबनेल दिखाकर विस्तृत प्रतिक्रिया जानकारी देखने देगा।”