News Room Post

Whatsapp Update: आ रहा है व्हाट्सएप पर ये बड़ा अपडेट, पढ़कर आप भी हो जाएंगे खुश

whatsapp

नई दिल्ली। अपने यूजर्स की सहूलियत का ध्यान रखते हुए समय-समय पर अपने फीचर्स में तरह-तरह की सुविधाएं प्रदान करने वाला व्हाट्सएप एक और नया फीचर लाने वाला है। व्हाट्सएप यूजर्स को चैटिंग में अब और मजा आने वाला है। What’s App अपडेट्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक व्हाट्सएप बहुत जल्द ऐपल के iMessage जैसे मेसेज रिएक्शन फीचर लाने वाला है। WABetaInfo ने व्हाट्सएप के इस अपडेट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये नया फीचर अपने डेवेलपमेंट के फाइनल स्टेज पर है। हालांकि मेटा इस फीचर को पहले से ही फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम में दे रहा है। व्हाट्सएप यूजर्स इन फीचर्स का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और इसी इंतजार को देखते हुए व्हाट्सएप में भी इंस्टाग्राम फेसबुक मेसेज रिएक्शन को जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है। इस फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स जब मेसेज को लॉन्ग होल्ड करेंगे तो थंब्स अप या डाउन, सैड, हैप्पी जैसे कुछ इमोजी के ऑप्शन मिलेंगे।

बताया जा रहा है कि कंपनी मेसेज रिएक्शन के लिए लगभग 6 इमोजी ऑफर कर सकती है। ये सभी इमोजी एक सिंगल लाइन में मौजूद रहेंगे। यूजर इन इमोजीज़ को रिसीव हुए मेसेज पर रिएक्ट करने के लिए ठीक वैसे ही यूज कर सकेंगे जैसे वो फेसबुक और मैसेंजर पर करते हैं। इसके लिए उन्हें प्राप्त मैसेज पर लॉन्ग होल्ड करके अपना मनपसंद इमोजी सेलेक्ट करना होगा। लेकिन व्हाट्सएप मैसेज रिएक्शन का स्टेबल अपडेट कब तक आएगा, असल में इस बारे में अभी कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इन व्हाट्सएप मैसेज रिएक्शन को पिछले साल भी स्पॉट किया गया था। उस वक्त ये अपने डेवलपमेंट के काफी शुरुआती लेवल पर था। हालांकि, अब यह काफी हद तक डेवलप हो चुका है और कंपनी जल्द ही इसे बीटा वर्जन में टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती है।

Exit mobile version