News Room Post

TRAI Order To Mobile Companies: ट्राई ने मोबाइल कंपनियों को बिना डेटा वाला प्लान लाने का दिया आदेश, 1.5 करोड़ उपभोक्ताओं को होगा फायदा

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल कंपनियों को नया आदेश दिया है। ट्राई ने कहा है कि मोबाइल कंपनियां उन ग्राहकों के लिए नए प्लान लाएं, जो डेटा इस्तेमाल नहीं करते हैं। ट्राई की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसा मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को बेहतर ऑप्शन देना है। ट्राई ने इसके साथ ही इसके लिए स्पेशल रिचार्ज कूपन की वैलिडिटी भी 90 दिन से बढ़ाकर 365 दिन कर दी है। आंकड़ों के मुताबिक भारत में करीब 1.5 करोड़ लोग टूजी का इस्तेमाल करते हैं। ये लोग पुराने हैंडसेट रखते हैं और डेटा का कोई इस्तेमाल नहीं करते। इसके बावजूद उनको अब तक रिचार्ज कराने के लिए डेटा वाला प्लान लेना पड़ रहा था।

ट्राई के नए आदेश के बाद अब मोबाइल कंपनियों को बिना डेटा वाला प्लान लाना होगा। इससे दो या ज्यादा सिम का इस्तेमाल करने वालों, बुजुर्गों और गांव के लोगों को फायदा होगा। ट्राई ने अपने आदेश के साथ बताया है कि भारत में 1.5 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं के पास फीचर फोन है। ऐसे में साफ है कि इनके लिए बिना डेटा वाला रिचार्ज प्लान होना जरूरी है। दूरसंचार नियामक ने कहा है कि मोबाइल सेवा प्रदाताओं को कॉल और एसएमएस के लिए कम से कम एक स्पेशल टैरिफ वाउचर लाना होगा। इस वाउचर की वैलिडिटी एक साल से ज्यादा नहीं होगी। ट्राई के इस आदेश पर अभी जियो, एयरटेल और अन्य कंपनियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सभी मोबाइल कंपनियों ने इस साल पहले अपने प्लान के रेट बढ़ाए थे। मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियां 4जी और 5जी को बढ़ावा देने के काम में लगी हैं। अपने प्लान के रेट बढ़ाकर मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियां हर यूजर पर औसत राजस्व यानी एआरपीयू बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा चुकी हैं। कंपनियां चाहती हैं कि मोबाइल उपभोक्ता 2जी की जगह 4जी या 5जी का इस्तेमाल करें। कंपनियों का कहना है कि चरणबद्ध तरीके से 2जी को खत्म करना चाहिए। जबकि, जो मोबाइल उपभोक्ता डेटा का इस्तेमाल नहीं करते, वे 2जी पर ही हैं।

Exit mobile version