News Room Post

Instagram Down: परेशान हुए इंस्टाग्राम यूजर्स, सस्पेंड हो रहे हैं अकाउंट, फॉलोवर्स की भी डूबी लुटिया

Instragram

नई दिल्ली। क्या आप भी इंस्टाग्राम चलाते हैं, तब तो फिर आपको जरूर अकाउंट सस्पेंशन की प्रॉब्लम हो रही होगी तो आपको बता दें कि यह प्रॉब्लम सिर्फ आपको ही नहीं, बल्कि कई लोगों के साथ हो रही है, जो ट्विटर पर आकर शिकायत भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं, कई लोगों के फॉलोवर्स में भी तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। ध्यान रहे कि इंस्टाग्राम से पहले कुछ देर के लिए वाट्सएप भी बंद हुआ था। हालांकि, वाट्सएप शुरू हो चुका है, लेकिन वाट्सएप ने अपने बंद होने की वजह नहीं बताई है।

कुछ लोगों का कहना है कि यह सबकुछ कंपनी की तरफ से किया जा रहा है। इसमें यूजर की कोई भूमिका नहीं है। विशेषज्ञों की मानें तो कई बार ऐसा कंपनी की तरफ से किया जाता है, ताकि साइबर अटैक के खतरे से बचा जा सकें। लेकिन स्पष्ट तौर पर इस संदर्भ में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह का सामना ट्विटर को करना पड़ चुका है। जब ट्विटर के कई अकाउंट हैक कर लिए गए थे, जिसके बाद यूजर्स के कई अकाउंट हैक हो गए थे। हालांकि, इसके बाद ट्विटर ने समस्या का संज्ञान लेने के बाद निदान की प्रक्रिया शुरू की थी।

हालांकि, वर्तमान में जिस तरह की समस्याओं का सामना इंस्टाग्राम यूजर्स को करना पड़ रहा है, उसे ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम ने फौरन ट्वीट किया है। जिमसें कहा गया है कि, ‘हमें पता है कि आप में से कुछ लोगों को अपना Instagram अकाउंट एक्सेस करने में समस्या आ रही है। हम इसकी जांच कर रहे हैं और असुविधा के लिए खेद है। बहरहाल, अब देखना होगा कि वर्तमान में जिस तरह की समस्याओं का सामना इंस्टाग्राम यूजर्स को भुगतना पड़ रहा है, उससे उन्हें कब तक निजात मिल पाती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version