News Room Post

Twitter Hacked : सबसे बड़ी हैकिंग का शिकार हुआ ट्विटर, 20 करोड़ यूजर्स की अहम जानकारियां लीक, कहीं आपके भी साथ तो नहीं हो गया ये कांड?

elon musk and twitter blue tick

नई दिल्ली। जब से एलन मस्क टि्वटर के नए बॉस के तौर पर काबिज हुए हैं, तभी से ट्विटर लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। कभी अपनी मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर तो कभी ‘ट्विटर ब्लू’ सेवा को लेकर। ताजा मामला हैकिंग से जुड़ा है, जिसे अब तक की सबसे बड़ी सेंधमारी माना जा रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार 200 मिलियन से अधिक ट्विटर यूजर्स के ईमेल पते कथित तौर पर हैकर्स द्वारा चुरा लिए गए हैं। हैकर्स ने यह डेटा चुराकर उन्हें एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट कर दिया है। इससे पहले भी, कम से कम 400 मिलियन ईमेल पते और फोन नंबर चोरी होने की सूचना मिली थी, हैकर्स की पहचान या स्थान अभी भी पता नहीं लग सका है।

आपको बता दें कि एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था, जिसके लिए उन्होंने 44 अरब डॉलर की बड़ी राशि चुकाई थी। इसके बाद यह हैकिंग का सबसे बड़ा मामला है। रायटर की खबर के अनुसार इज़राइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक अलोन गैल ने लिंक्डइन पर लिखा, “दुर्भाग्य से बहुत बड़ी हैकिंग हुई है। इससे टार्गेट फ़िशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा।” उन्होंने इसे “यह अब तक के सबसे बड़े डेटज्ञ लीक में से एक माना जा रहा है।”

वहीं दूसरी तरफ आपको बता दें कि ट्विटर ने हैक का दावा करने वाली रिपोर्ट प्रकाशित होने के दो सप्ताह बाद भी इस मामले में कोई टिप्पणी जारी नहीं की है। गैल ने 24 दिसंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। माना जाता है कि ट्विटर ने इस मामले में एक अपारदर्शी दृष्टिकोण अपनाया है। क्योंकि इस रिपोर्ट पर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अभी तक कोई रिएक्शन साफ तौर नहीं दी है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि “ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन प्वॉंड के निर्माता ट्रॉय हंट ने लीक हुए डेटा को देखा और ट्विटर पर कहा कि ऐसा लगता है कि” जैसा बताया गया है, वैसा ही लगता है। करने वाली बात तो यह भी है पिछले साल अक्टूबर में अरबपति एलोन मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था। इसके बाद यह हैकिंग का सबसे बड़ा मामला है। हैकर्स ने यह डेटा चुराकर उन्हें एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर डाला था।

Exit mobile version