News Room Post

Twitter ने नए IT नियमों को लेकर जारी किया बयान, कहा- जारी रखेंगे भारत सरकार के साथ बातचीत

Twitter Emoji

नई दिल्ली। भारत सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों के बीच नए आईटी नियमों (IT Rules) को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। बता दें कि इस टकराव के बीच माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने अब अपना नया बयान जारी किया है। जिसमें ट्विटर की तरफ से कहा गया है कि, नियमों को लेकर भारत सरकार के साथ बातचीत जारी रखी जाएगी। गौरतलब है कि, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने बयान में भारत के लोगों को लेकर बयान में कहा कि, ‘भारत के लोगों के लिए ट्विटर हमेशा प्रतिबद्ध है। हमारी सेवा सार्वजनिक बातचीत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुई है और कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद की है। हम अपनी सेवा जारी रखने के लिए भारत में लागू कानून का पालन करने की कोशिश करेंगे।’ वहीं ट्विटर ने आगे कहा, ‘हम जैसा दुनियाभर में करते हैं, वैसा ही भारत में भी अनुसरण करेंगे। हम पारदर्शिता के सिद्धांतों, सेवा में हर आवाज को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता, कानून के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गोपनीयता की रक्षा के लिए कड़ाई से नियमों का पालन करेंगे।’

ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि, ‘हम इन विनियमों के उन तत्वों में बदलाव की वकालत करने की योजना बना रहे हैं। भारत सरकार के साथ इस मामले में हम बातचीत जारी रखेंगे और इस बात को मानते हैं कि सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाना जरूरी भी है। जनता के हितों की रक्षा करना निर्वाचित अधिकारियों, उद्योग और नागरिक समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।’

वहीं ट्विटर ने यूजर्स की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर कहा कि, भारत में अभी हम अपने कर्मचारियों के संबंध में हाल की घटनाओं और यूजर्स की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए संभावित खतरे को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में भारत सरकार से हमारी बातचीत जारी है। हम भारत और दुनियाभर के नागरिकों के लिए नए नियमों पर लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही शर्तों को लागू करने के लिए पुलिस की धमकाने की रणनीति से चिंतित है।

Exit mobile version