News Room Post

New Feature : ट्विटर इस फीचर पर जल्द शुरू करेगा काम

नई दिल्ली। ट्विटर (Twitter) एक ऐसे नए फीचर (New Feature) पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों को डायरेक्ट मैसेज (DM) के माध्यम से वॉयस मैसेज रिकॉर्ड (Voice Message Record) कर भेज पाएंगे। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर पर डीएम के प्रोडक्ट मैनेजर एलेक्स एकरमैन-ग्रीनबर्ग ने कहा है कि कंपनी जल्द ही वॉयस डीएम पर टेस्ट शुरू करने वाली है।

ब्राजील वह पहला देश होगा, जहां वॉयस डीएम की टेस्टिंग पहले की जाएगी। रिपोर्ट में ग्रीनबर्ग के बयान के हवाले से कहा गया, हम जानते हैं कि ट्विटर पर लोग सार्वजनिक व निजी तौर पर खुद को अभिव्यक्त करने के और भी विकल्प चाहते हैं।

फेसबुक और इंस्टाग्राम के डायरेक्ट मैसेज में पहले से ही ऑडियो रिकॉर्डिग की सुविधा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स जल्द ही 140 सेकेंड लंबे ऑडियो ट्वीट को 280 शब्दों के कैप्शन के साथ पोस्ट कर पाएंगे। यूजर्स अपने इस ऑडियो को अपने ट्वीट, रीट्वीट्स, कमेंट, रिप्लाई में शामिल कर पाएंगे।

लोग आपके वॉइस ट्वीट को अन्य ट्वीट्स के साथ अपनी टाइमलाइन पर देख सकेंगे। कंपनी को उम्मीद है कि इससे उनके यूजर्स को अपनी बातें रखने में अधिक बेहतर अनुभव मिलेंगे।

Exit mobile version