News Room Post

Twitter now X: X के ब्लू टिक वाले यूजर्स हो जाएं खुश, अब आप भी घर बैठे कमा पाएंगे पैसे

Twitter now X

नई दिल्ली। अगर आप Twitter यानी X प्लेटफार्म को यूज करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, अभी कुछ समय पहले ही एलन मस्क ने कहा था कि वो अपनी यूजर्स के साथ Ads रेवेन्यू  को शेयर करने वाले हैं। Ads एवेन्यू से उन यूजर्स को पैसा कमाने का मौका मिलेगा जिनके पास ब्लू टिक है। एलन मस्क ने अब Ads रेवेन्यू प्रोग्राम दुनियाभर में यूजर्स के लिए लाइव कर दिया है। अब इस प्लेटफार्म का जो भी क्राइटेरिया पूरा करेगा वो घर बैठे पैसे कमा सकेंगे।

एलन मस्क ने Ads रेवेन्यू प्रोग्राम दुनियाभर के यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। इसके तहत जो भी यूजर्स मोनेटाइजेशन और पेमेंट के लिए क्राइटेरिया को पूरा करेगा वो घर बैठे पैसे कमाएंगे। बता दें, एलन मस्क की तरफ से एक अधिकारी पोस्ट शेयर कर कहा गया है कि अब यूजर्स क्राइटेरिया को पूरा करके मोनेटाइजेशन को ऑन करके पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए केवल वही क्रिएटर्स कमा पाएंगे जिनके अकाउंट वेरीफाई है और कंपनी की वो मोनेटाइजेशन पॉलिसी को पूरा करते हैं।

एलन मस्क की तरफ से जो क्राइटेरिया तय किया गया उसके तहत अकाउंट को मोनेटाइज कराने के लिए आपके अकाउंट पर पिछले 3 महीनों में 15 ट्वीट पर इंप्रेशन होने चाहिए और 500 से ज्यादा फॉलोअर्स हों। अगर ये क्राइटेरिया कोई भी क्रिएटर पूरा करता है तो उसका अकाउंट मोनेटाइज हो जाएगा और आसानी से पैसा भी कमा पाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्विटर को एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही खरीदा है। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क लगातार नए-नए अपडेट ला रहे हैं। ट्विटर कंपनी को खरीदते ही मस्क ने सबसे पहले सीनियर लेवल पर बैठे अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद कंपनी के दूसरे आम कर्मचारियों को भी बाहर निकाल दिया था। बाद में ये कहा गया किऐप को यूज करने के लिए पैसे देने होंगे। बीते दिनों ही एलन मस्क ने ट्विटर का नाम और लोगो चेंज करने का संकेत दिया था। एलन मस्क ने कहा था कि ट्विटर के लोगों की चिड़िया और इसका नाम जल्द ही बदल सकता है और हुआ भी। अब ट्विटर का लोगो और नाम  दोनों ही बदल दिया गया है।

Exit mobile version