News Room Post

Vaibhav Taneja: भारतीय मूल के वैभव तनेजा ने बढ़ाई तिरंगे की शान, एलन मस्क की कंपनी Tesla में मिली ये बड़ी जिम्मेदारी

Vaibhav Taneja

नई दिल्ली। भारत एक ऐसा देश है जो कि अनेक रंगों में रंगा है। भारत में अलग-अलग धर्म-जाति के लोग प्यार-सदभाव के साथ मिलजुलकर रहते हैं। इसी कारण भारत को अनेकता में एकता का देश कहा जाता है। भारत की यही खासियत इसे दूसरे देशों से अलग और खास बनाती है। भारत आज ऐसे मुकाम पर पहुंच गया है जहां दूसरे देश उससे सीख ले रहे हैं। लगातार भारतवासी ऐसे-ऐसे कारनामें कर रहे हैं जिसकी चर्चा विदेशों तक पहुंच रही है। अब भारतीय मूल के वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) ने तिरंगे की शान बढ़ाई है। बता दें कि वैभव तनेजा को एलन मस्क की कंपनी Tesla में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…

भारतीय मूल के वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) को टेस्ला का नया मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया गया है। बीते दिन सोमवार को ये जानकारी सामने आई कि 45 साल के तनेजा को अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक कार कंपनी का सीएफओ बनाया गया है। हालांकि वो कंपनी के मुख्य लेखा अधिकारी यानी सीएओ का कार्य भी संभालते रहेंगे। बता दें कि जॅचरी किरखोर्न (Zachary Kirkhorn) अपने पद छोड़ने के बाद वैभव तनेजा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बात करें नए सीएफओ नियुक्त हुए वैभव तनेजा (Vaibhav Taneja) की तो वो साल 2018 से कॉरपोरेट नियंत्रक के रूप में और साल 2019 मार्च से टेस्ला के सीएओ के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। इससे पहले तनेजा प्राइसवाटर हाउसकूपर्स में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ कॉमर्स में स्नातक की डिग्री लेने वाले वैभव तनेजा ने टेस्ला में नंबर-2 की पोजीशन पर आकर देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

Exit mobile version