नई दिल्ली। भारत में आए दिन नए स्मार्टफोन लॉन्च होते रहते हैं। अब जल्द ही भारत में Vivo Y18 स्मार्टफोन लॉन्च होगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन तो जल्द ही भारत के लोगों के लिए लॉन्च किया जाएगा, जो काफी सस्ती कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ मिलने वाला है। इसके साथ ही स्मार्टफोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है तो चलिए जानते हैं कि भारत में Vivo Y18 स्मार्टफोन कितने का मिल सकता है और उसके क्या-क्या स्पेसिफिकेशन हैं।
क्या हैं Vivo Y18 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
फोन सस्ती कीमत और अच्छे फीचर्स के साथ आया है। फेमस टिपस्टर सुधांशु अंभोरे के सहयोग से, 91mobiles हिंदी की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये फोन दो वेरिएंट के साथ आ सकता है, जिसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज शामिल हैं। पहले बात करते हैं स्मार्टफोन के कैमरे की। दोनों ही वेरिएंट में डुअल रियर कैमरा सेटअप, 50MP सेंसर, फ्रंट में 8 मेगापिक्सल की सेल्फी क्वालिटी शामिल हो सकती हैं। वहीं बैटरी बैकअप 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh हो सकता है। स्मार्टफोन की स्क्रीन भी अच्छी-खासी स्पेस वाली हो सकती है। माना जा रहा है कि 6.56-इंच LCD HD डिस्प्ले हो सकती है, साथ ही 90Hz रिफ्रेश, रेट और फिंगरप्रिंट सेंसर की भी उम्मीद है।
क्या रहेगी अनुमानित कीमत
Vivo Y18 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ सकता है, जिसमें हल्का नीला और मैरून शामिल है और अगर कीमत की बात करें तो वो भी काफी किफायती है। माना जा रहा है कि Vivo Y18 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 8,999 और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये तक हो सकती है। हालांकि ये थोड़ा ऊपर नीचे भी हो सकता है लेकिन स्मार्टफोन बाकी सेट्स से काफी सस्ता पड़ेगा।