News Room Post

WhatsApp: वॉट्सऐप में आया जबर्दस्त फीचर, मजेदार तरीकों से शेयर कर सकेंगे फोटो

whatsapp2

नई दिल्ली। वॉट्सऐप में एक मजेदार फीचर आने वाला है। वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर लाता रहता है। इसी कड़ी में अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आई है। नए फीचर में यूजर्स को इन-ऐप इमेज एडिटर में एक ब्लर टूल दिया जा रहा है। इसकी मदद से यूजर पूरी इमेज या इमेज के सेलेक्टेड हिस्से को ब्लर कर सकते हैं। इस फीचर को अभी कंपनी केवल iOS में ऑफर कर रही है। WABetaInfo के अनुसार कंपनी ने इस फीचर को ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए बीटा वर्जन 2.22.7.1 के साथ रिलीज करना शुरू कर दिया है।

नया ब्लर टूल

ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए इस नए बीटा अपडेट में यूजर्स को अब दो नए पेंसिल मिलेंगे। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से इस पेंसिल की थिकनेस का पता चलता है। ब्लर टूल की मदद से यूजर बड़े आराम के पूरे फोटो या उसके कुछ हिस्सों को ब्लर कर सकते हैं।

रीडिजाइन ड्रॉइंग एडिटर

इससे आप बिना फोन के गैलेरी में गए सीधे वॉट्सऐप से भी फोटो को ब्लर कर सकेंगे। ब्लर इफेक्ट को मीडिया फाइल सेंड करने से पहले दिखने वाले ड्रॉइंग एडिटर में यूज किया जा सकता है। रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में पेज के नीचे रीडिजाइन ड्रॉइंग एडिटर के अंदर नए टूल्स को देखा जा सकता है।

जल्द रिलीज हो सकता है स्टेबल अपडेट

कंपनी वॉट्सऐप को और भी इंटरेस्टिंग बनाने की कोशिश में लगा हुआ हैं। इसके नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनना पड़ेगा। कंपनी इस फीचर को अभी बीटा वर्जन में ही दे रही है। बता दें कि हो सके तो जल्द ही इसका स्टेबल अपडेट भी आ जाएगा। इस फीचर के अलावा भी कंपनी कई और मजेदार फीचर्स पर काम कर रही है, जिन्हें आगे आने वाले अपडेट्स में रोलआउट किया जाएगा।

Exit mobile version