News Room Post

WhatsApp Updated: WhatsApp ला रहा नया फीचर, वॉयस मेसेज में हुए बड़े बदलाव

whatsapp

मैसेज भेजने के लिए दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला एप्लिकेशन WhatsApp हमेशा अपने यूजर्स का ध्यान रखता है। उनकी सहूलियत के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाता रहता है। इस बार भी वो अपने वेब यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसका इस्तेमाल करके यूजर्स वॉयस रिकॉर्डिंग को Pause और Resume कर सकते हैं। यह सुविधा केवल व्हाट्सएप वेब यूजर्स को ही दी गई है, जो बीटा प्रोग्राम में हैं।

 

इस समय इस्तेमाल हो रहे व्हाट्सऐप वेब बीटा यूजर्स के पास वॉयस नोट्स को भेजने से पहले सुनने की सुविधा नहीं है। वोइस नोट भेजने के बाद ही सुना जा सकता है। यदि रिकार्डिंग में कुछ कमी रह जाती है तो उसे फिर से रिकॉर्ड करना पड़ता है। लेकिन नए अपडेट के साथ आपको स्टॉप आइकन के स्थान पर एक नया पॉज़ बटन देखने को मिलेगा जो आपको रिकॉर्डिंग को बीच में रोकने की अनुमति देगा। पॉज बटन से रिकॉर्डिंग के रुकने के बाद वोइस नोट को सुनने की भी सुविधा होगी। यदि आप कुछ और भी रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो रिकॉर्डिंग भी जारी रख सकेंगे। हालांकि यह फीचर आईओएस यूजर्स पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन अब यह वेब यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा।

 

रिकॉर्डिंग के नए फीचर के अलावा एक और नए फीचर के अन्तर्गत बैकग्राउंड में भी वाट्सएप वॉयस नोट को सुना जा सकेगा, जबकि पहले चैट छोड़ने के बाद वॉइस मैसेज भी बंद हो जाता था लेकिन अब चैट से बाहर निकलने के बाद भी बैकग्राउण्ड में वोइस नोट को सुनने की सुविधा उपलब्ध होगी।

Exit mobile version