News Room Post

WhatsApp Update: वॉट्सऐप जल्द ला रहा ये कमाल का फीचर, अब सभी से नहीं करना होगा लास्ट सीन हाइड

नई दिल्ली। एक समय था जब कोई दूसरे शहर चला जाता था तो उसे अपने परिवार से मिले या देखे लंबा वक्त गुजर जाता था। छोटे बच्चे अपने नाना, नानी की शक्ल तक भूल जाते थे, लेकिन फिर अस्तित्व में आया वाट्सऐप। इस चैटिंग और वीडियो कॉलिंग ऐप ने दुनिया को समेट दिया। लोग वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे से कनेक्ट होने लगे। दुनिया में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐसे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया फीचर्स शामिल हुआ है। वॉट्सऐप का लास्ट सीन फ़ीचर WhatsApp के सबसे पॉपुलर फ़ीचर्स में से एक है। मिली जानकारी के अनुसार, इस लास्ट सीन फ़ीचर में कंपनी एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। WhatsApp के इस अपकमिंग फ़ीचर के तहत आप लास्ट सीन कुछ खास कॉन्टैक्ट से हाइड कर सकते हैं। जबकि अभी मौजूद फीचर के तहत अगर आपको अपना लास्ट सीन हाइड करना है तो, आपको लास्ट सीन सभी से हाइड करना पड़ता है या फिर सभी के लिए लास्ट सीन ऐक्टिव करके रखना पड़ता है।


इस नए फीचर को एक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले आपको Last Seen>My contact Except को ऑप्शन पर जाना होगा। इसके बाद इस ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप जिस कॉन्टेक्ट से अपना लास्ट सीन हाइड करना चाहते हैं, कर सकते हैं, जिसके बाद वो आपका लास्ट सीन नहीं देख सकेंगे। हालांकि, ऐसा करने के बाद आप भी उनका लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे। इसके अलावा भविष्य में WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स में ऐसा ही एक फीचर प्रोफाइल फोटो और दूसरे इन्फॉर्मेशन्स के लिए भी दिया जाएगा। इसके तहत आप जिन लोगों से अपनी प्रोफाइल फोटो हाइड करना चाहते हैं, वो भी कर पाएंगे।

Exit mobile version