News Room Post

Whatsapp News: व्हाट्सएप का कर रहे गलत इस्तेमाल, 30 लाख से अधिक खाते हुए बैन

what

नई दिल्ली। व्हाट्सएप एक ऐसा मैसेंजिग है जो चलाने में बहुत ही आसान और मजेदार होता है। यही कारण है कि देशभर में इसके 40 करोड़ से अधिक यूजर हैं। ऐप की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी भी अपने यूजर्स की सिक्योरिटी का ख्याल रखती है। इस बीच कंपनी ने 16 जून से 31 जुलाई 2021 तक 46 दिनों के अंदर 30 लाख से ज्यादा भारतीय खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है। मंगलवार को जारी ताजा रिपोर्ट में Whatsapp की तरफ से कहा गया है कि 16 जून से 31 जुलाई के दौरान 3,027,000 भारतीय खातों को बैन किया गया है। इससे पहले व्हाट्स ऐप ने कहा था कि जिन खातों को बंद किया गया है उनमें से 95 प्रतिशत से अधिक खातों पर रोक उनके द्वारा थोक संदेशों का अनधिकृत इसतेमाल किए जाने के कारण लगी है।

बता दें, व्हाट्सएप द्वारा जिन खातों को बैन लगाया गया है। उसके पीछे कारण नुकसानदेह कंटेंट शेयर करना बताया है। जिन खातों को बैन किया गया है वो स्पैम फैलाने का काम करते थे। बैन किए गए खातों के खिलाफ शिकायत मिली थी जिसके बाद कंपनी ने अकॉउंटस को बंद करने का फैसला लिया।

खाता सुरक्षित रखने के लिए आपत्तिजनक कंटेंट से बचें

अगर आप अपने अकॉउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इस प्लेटफॉर्म पर किसी को डराने या धमकाने से बचें। इसके साथ ही अपने खाते को सुरक्षित बनाए रखने के लिए आप किसी तरह के भड़काऊं संदेशों को बढ़ावा न दें। किसी भी यूजर को गैर जरूरी मैसेज न भेंजे।

Exit mobile version