News Room Post

व्हाट्सप्प जल्द ही लॉन्च करेगा ये फीचर

व्हाट्सअप काफी समय से मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है और यूजर्स को इस फीचर का बेसब्री से इंतजार है।

नई दिल्ली। व्हाट्सप्प जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च करने की तयारी कर रहा है। व्हाट्सप्प काफी समय से मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है। जिसका इंतजार यूजर्स भी बेसब्री से कर रहे है।

 

वहीं अब सामने आई रिपोर्ट में इस अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर ही है। मल्टी सपोर्ट फीचर की मदद से यूजर्स एक साथ कई डिवाइसेज में व्हाट्सप्प का इस्तेमाल कर सकेंगे। जबकि अभी केवल स्मार्टफोन और डेस्कटॉप पर ही इसे एक साथ उपयोग किया जा सकता है।

WABetaInfo की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि व्हाट्सप्प के 2.20.143 बीटा वर्जन में मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर एक बार फिर से देखा गया है। कंपनी इस फीचर पर पिछले साल से काम कर रही है। इस फीचर काउ उपयोग कर यूजर्स व्हाट्सप्प को एक साथ कई डिवाइसेज में उपयोग कर सकेंगे और वह भी मेन डिवाइस से डिस्कनेक्ट किए बिना।

सामने आई रिपोर्ट में इस फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। साथ ही यह भी लिखा हुआ है कि स्क्रीन पर लिखा है ‘Log in on a new device’। साथ ही यह भी लिखा है, ‘मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करने पर यह स्लो होगा और हो सकता है आपका ज्यादा डाटा भी खर्च हो जाए।’

मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर की बात करें तो इसमें यूजर्स अपने मेन डिवाइस से व्हाट्सप्प को लॉगआउट किए बिना ही उसे नए डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे। इसमें आप स्मार्टफोन, टैबलेट और डेस्कटॉप में एक साथ एक ही अकाउंट को लॉगइन कर सकते हैं। ये फीचर यूजर्स के लिए काफी उपयोगी हो सकता है।

Exit mobile version