News Room Post

Satellite Phone: बिना नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल, इस छोटे से फोन के आगे फेल हैं सारे स्मार्टफोन!

Phone

नई दिल्ली। हमें अगर कोई फोन खरीदना हो तो बाजार में इनकी भरमार है। अलग-अलग लुक वाला, अलग-अलग फीचर वाला और भी कई तरह के फोन बाजार में मौजूद हैं। इन फोन्स की अपनी एक अलग खासियत होती है। किसी में आपको कैमरा अच्छा मिलेगा, किसी फोन में आपको सेफ्टी ज्यादा मिलेगी तो वहीं, किसी फोन में गेमिंग के अच्छे ऑप्शन दिखेंगे लेकिन बात जब नेटवर्क की आए तो उस वक्त ये सारे फोन सिर दर्द बन जाते हैं जहां पर नेटवर्क टावर कम होते हैं। कई बार आपने देखा होगा जब हम कहीं दूर दराज के इलाकों में जाते हैं तो वहां फोन में नेटवर्क नहीं आते ऐसे में फोन के सारे फीचर्स भी खराब लगते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फोन की डीटेल देंगे जिसे आप बिना नेटवर्क के इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आपको किसी को फोन भी करना होगा तो भी बिना नेटवर्क के आप कहीं भी फोन कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कौन सा है ये फोन और इसकी सारी डिटेल…

साइज में बड़ा छोटा पर बड़े काम का है ये फोन

जिस फोन की हम बात कर रहे हैं उन्हें सैटेलाइट फोन (Satellite Phone) कहा जाता है। ये फोन देखने में काफी छोटे होते हैं। अब आप में से बहुत से लोग ये सोच रहे होंगे कि हां…हमने सैटेलाइट फोन सुना तो है लेकिन कभी इस्तेमाल नहीं किया…तो अगर आपके मन में भी यही बात आ रही है तो बता दें इन फोन्स में आपको सिग्नल की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि ये सीधे सैटेलाइट से जुड़कर काम करते हैं। ऐसे में अगर आप ऐसी जगह पर हैं जहां नेटवर्क कम आते हैं या फिर आते ही नहीं तो भी ये फोन उन जगहों पर आसानी से काम आते हैं। नेटवर्क न होने के बावजूद आप इससे कहीं भी फोन कर सकते हैं।

यहां सबसे मजेदार बात ये है कि बिना नेटवर्क के भी अगर इस फोन से आप किसी को कॉल करेंगे तो उन्हें आपकी ऑडियो काफी क्लियर सुनाई देगी। अब अगर आपका भी मन इस सैटेलाइट फोन को खरीदने का हो गया है तो आप पहले इसकी कीमत जरूर जान लें।

क्या है सेटेलाइट फोन की कीमत 

अगर आप भी सैटेलाइट फोन खरीदना चाह रहे हैं तो आपको बता दें इन फोन्स को खरीदने की परमिशन केवल कुछ एक लोगों को है। डिफेंस, सेना, बीएसएफ, डिजास्‍टर मैनेजमेंट के अलावा कुछ लोग ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। बात इसके इस्तेमाल पर आने वाले खर्च की करें तो इन फोन पर बात करना काफी महंगा होता है। कुछ घंटे बात करने पर इन फोन का बिल लाखों में आता है लेकिन फिर अगर आप अगर इसे खरीदना चाह रहे हैं तो आपको ये 30 हजार से 50 हजार की शुरुआती कीमत में मिल जाते हैं।

Exit mobile version