News Room Post

Elon Musk: क्या ट्विटर पर मिलेगा Edit का बटन, एलन मस्क के इस ट्वीट ने काटा बवाल; CEO पराग अग्रवाल का भी आया जवाब

Elon Musk: यहां बता दें कि मस्क की ट्विटर में इस हिस्सेदारी को निष्क्रिय निवेश माना जा रहा है। यानी वो दीर्घावधि के लिए निवेशक बने रहना चाहते हैं लेकिन ट्विटर से जुड़ने के बाद से ही मस्क की मनमानी देखने को मिल रही है। शेयर खरीदने की बात सामने आने के बाद अब मस्क एक ट्वीट कर लोगों से सवाल कर डाला है।

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला के मालिक यानी एलन मस्क पहले ही काफी लोकप्रिय हैं। वहीं, अब जब उन्होंने ट्विटर के शेयर खरीदें हैं जिसके बाद वो ट्विटर के सबसे ज्यादा शेयर रखने वाले शख्स बन गए हैं। बता दें, एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर की 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है। बीते दिन सोमवार को जारी एक नियामकीय सूचना के अनुसार, मस्क ने ट्विटर कंपनी के करीब 7.35 करोड़ शेयर खरीदे हैं। इसके बाद से ही एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

दरअसल सोमवार को टेस्ला इंक के बॉस एलन मस्क ने ट्विटर इंक में लगभग 3 बिलियन डॉलर की 9.2% हिस्सेदारी का खुलासा किया। इस हिस्सेदारी की खरीदी के साथ ही वो अब माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट के सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं। इसके अलावा कंपनी के शेयरों में 27% तक की वृद्धि भी हुई है। हालांकि यहां बता दें कि मस्क की ट्विटर में इस हिस्सेदारी को निष्क्रिय निवेश माना जा रहा है। यानी वो दीर्घावधि के लिए निवेशक बने रहना चाहते हैं लेकिन ट्विटर से जुड़ने के बाद से ही मस्क की मनमानी देखने को मिल रही है। शेयर खरीदने की बात सामने आने के बाद अब मस्क एक ट्वीट कर लोगों से सवाल कर डाला है।


ट्विटर यूजर्स से पूछा ये सवाल

एलन मस्क ने ट्वीट कर पूछा कि क्या उन्हें ‘एडिट बटन’ चाहिए। इस ट्वीट में एलन मस्क ने एक ट्विटर पोल शेयर किया है। याद हो कि इससे कुछ समय पहले ही 1 अप्रैल को ट्विटर ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर एक पोस्ट ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया था कि वह एक एडिट बटन पर काम कर रहे हैं। एलन मस्क के इस ट्वीट पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो कि मस्क को इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं।


ट्विटर के CEO ने लोगों को चेताया

एलन मस्क के एडिट बटन को लेकर कराए गए ट्वीट सर्वे को लेकर अब ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने लोगों को चेताया है।  पराग अग्रवाल ने अपने ट्वीट में कहा, “इस मतदान के परिणाम महत्वपूर्ण होंगे। कृपया ध्यान से वोट करें।”

Exit mobile version