News Room Post

Xiaomi Mi 11 हुआ अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च, शानदार फीचर्स से है लैस

xiaomi mi11

नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने चीन में एमआई 11 को लॉन्च (Mi 11 launched) कर दिया है। ये फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 120 हट्र्ज डिस्प्ले से लैस है। कंपनी ने एमआई 11 को 3 वेरिएंट में बाजार में उतारा है।

इस फोन के 8 जीबी प्लस 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन, जो भारत की करेंसी के मुताबिक 44932.85 रुपये है। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट 8 जीबी प्लस 256 जीबी की कीमत 4,299 युआन, जो भारत की करेंसी के मुताबिक 48303.66 रुपये है। इसके अलावा 128 जीबी प्लस 256 जीबी के साथ इसके तीसरे मॉडल की कीमत 4,699 युआन, जो भारत की करेंसी के मुताबिक
52798.06 रुपये है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन की बिक्री 1 जनवरी से शुरू होगी। ये 6 अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया गया है। जिनमें ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, खाकी वेगन लेदर, पर्पल लेदर सहित एक स्पेशल एडिशन शामिल है, जिसमें लेई जून का ऑटोग्राफ है। ये फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 128 जीबी रैम और 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी गई है। जो काफी शानदार है।

इस फोन में 1/1.33 इंच के बड़े सेंसर हैं। इस फोन का प्राइमरी रियर कैमरा 108 एमपी है। वहीं, 13 मेगापिक्सल का एक वाइड-एंगल लेंस सेंसर भी शामिल है, जो 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। इस फोन को कॉनिरंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस के साथ पेश किया गया है।

इन कैमरों से आप 8के वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसमें सामने की ओर एक 20 एमपी का कैमरा भी है। सॉफ्टवेयर की जहां तक बात है, तो शाओमी का यह नया मॉडल ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जो एमआईयूआई 12.5 अपडेट से लैस है, जिसमें कई नए तरह के वॉलपेपर और नोटिफिकेशन साउंड शामिल होंगे। डिवाइस में 55 वार्ट वायर्ड चार्जिंग, 50 वार्ट वायरलेस चार्जिंग और 10 वार्ट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Exit mobile version