News Room Post

MI Tv : शाओमी ने भारतीय बाजार में बेचे 50 लाख से ज्यादा स्मार्ट टीवी

नई दिल्ली। शाओमी (Xiaomi) की इकाई मी इंडिया (MI India) ने सोमवार को कहा कि उसने 2018 में लॉन्च के बाद से भारत में 50 लाख से अधिक स्मार्ट टीवी (Sold more than 50 million smart TV) बेचे हैं। मी इंडिया ने कहा कि वह नौ लगातार तिमाहियों तक उसके स्मार्ट टीवी सबसे अधिक बिकने वाले टीवी सेट्स रहे।

इस साल की दूसरी तिमाही में मी इंडिया का भारतीय टीवी बाजार में 22 फीसदी हिस्सेदारी थी। मी टीवी सेट्स में पैचवॉल लगा है, जिसे खासतौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

पैचवॉल की मदद से भारतीय उपभोक्ता 23 कंटेंट पार्टनर्स का लाभ ले सकते हैं। इनमें नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, प्राइम वीडियो प्रमुख हैं।

मी इंडिया ने बीते दिनों मी टीवी होराइजन एडिशन लॉन्च किया था, जो एंड्रॉयड 9.0 पर चलता है और यह क्रोमेकास्ट तथा गूगल एसिस्टेंट से लैस है तथा 5000 एप्स को सपोर्ट करता है।

Exit mobile version