News Room Post

Xiaomi पेश करेगा 2.5 लाख रुपये वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली। Xiaomi हमेशा कम कीमत में शानदार फीचर वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं Xiaomi बहुत जल्द एक 2.5 लाख का लॉन्च कर सकती है। दरअसल एक नए बदलाव में कंपनी ने Mi Mix Alpha का प्रदर्शन किया है, जो Xiaomi का अगला ग्राउंडब्रेकिंग स्मार्टफोन है। एमआई मिक्स अल्फा अभी एक कंसेप्ट फोन है, जिसका बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया जायेगा। Xiaomi का कहना है कि इसकी कीमत लगभग 2.5 लाख रुपये हो सकती है।

एमआई मिक्स अल्फा एमआई मिक्स अल्फा एक ऐसा स्मार्टफोन है, जो पूरी तरह से डिस्प्ले पर फोकस्ड है। स्मार्टफोन की डिस्प्ले के चारों ओर एक फ्लेक्सिबल रैप किया गया है और तकनीकी नियंत्रण के कारण 108 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर और एंटीना रखने के लिए पीछे एक सिरेमिक स्ट्रिप है। इसमें OLED डिस्प्ले है, जबकि 108 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा है। फोन में 1स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात 80 फीसदी है, जो किसी भी स्मार्टफोन में सबसे अधिक है।

सबसे जरुरी बात जो है वो ये कि इस फोन में कोई सेल्फी कैमरा नहीं दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसकी डिस्प्ले 7.92 इंच की है, जो फोन की बैकसाइड तक जाती है जहां ये वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल से मिलती है। एमआई मिक्स अल्फा में टाइटेनियम एलॉय फ्रेम है, जिसमें सैफायर ग्लास द्वारा कवर की गयी सिरेमिक बैक स्ट्रिप है। सेल्फी लेने के लिए आपको बस स्मार्टफोन को टर्न करना है और 108 मेगापिक्सेल का कैमरा आपके सामने होगा। एमआई मिक्स अल्फा एक सुपरफास्ट फोन होगा, क्योंकि 12 जीबी रैम वाला ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर द्वारा संचालित है।


512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज एमआई मिक्स अल्फा में 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। एमआई मिक्स अल्फा में पावर बटन के अलावा कोई फिजिकल बटन नहीं हैं। एमआई मिक्स अल्फा 40W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट संभव नहीं है। एमआई मिक्स में साउंड के लिए डिस्प्ले अकाउस्टिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की कोई योजना अभी नहीं है।

Exit mobile version