News Room Post

Twitter: आने वाले दिनों में आपके ट्विटर फॉलोअर्स की घट सकती है तादाद, एलन मस्क ने बताई वजह

ट्विटर की नीति है कि यूजर को अपने अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए हर महीने कम से कम एक बार लॉगइन करना जरूरी है। एलन मस्क ने इससे पहले मई की शुरुआत में ही नेशनल पब्लिक रेडियो के 52 ट्विटर अकाउंट्स को किसी और कंपनी को देने की बात कही थी। तमाम लोगों के ब्लूटिक भी एलन ने हटवा दिए थे।

elon musk

न्यूयॉर्क। आने वाले दिनों में आपके ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या गिर सकती है। एलन मस्क ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। एलन मस्क के मुताबिक ट्विटर पर लाखों की तादाद में निष्क्रिय अकाउंट हैं। इन निष्क्रिय अकाउंट्स को अब ट्विटर बंद करने जा रहा है। ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि इन अकाउंट्स से कभी न तो पोस्ट हो रहा है और न रीट्वीट ही होते हैं। एलन मस्क ने लिखा है कि अपने अकाउंट्स का उपयोग न करने वाले ट्विटर यूजर्स को हटाया जाएगा। इससे बहुत जल्द आप अपने फॉलोअर्स की संख्या में गिरावट देख सकते हैं।

ट्विटर की नीति है कि यूजर को अपने अकाउंट को बंद होने से बचाने के लिए हर महीने कम से कम एक बार लॉगइन करना जरूरी है। एलन मस्क ने इससे पहले मई की शुरुआत में ही नेशनल पब्लिक रेडियो के 52 ट्विटर अकाउंट्स को किसी और कंपनी को देने की बात कही थी। इन सभी अकाउंट्स से ट्विटर पर कोई भी गतिविधि लंबे समय से नहीं हो रही थी। इससे पहले ट्विटर ने अप्रैल 2023 में कई हस्तियों, पत्रकारों और नेताओं के अकाउंट्स से मुफ्त वाला ब्लूटिक हटा दिया था। कंपनी ने ब्लूटिक हासिल करने के लिए अब पैसे लेने शुरू कर दिए हैं।

एलन मस्क ने जबसे ट्विटर खरीदा है, तभी से वो इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट के बारे में आए दिन नए फैसले लेते रहते हैं। पहले उन्होंने ट्विटर से तमाम कर्मचारियों को निकाल दिया था। इस पर खूब हायतौबा मची थी। एलन मस्क ने ट्विटर की नीली चिड़िया को हटाकर कुत्ता भी लगा दिया था। इसकी भी खूब चर्चा हुई थी। पेड ब्लूटिक सर्विस लागू होने के बाद तमाम ऐसे लोग भी सामने आए, जिन्होंने इसका विरोध किया और ब्लूटिक न लेने की बात कही। अब अकाउंट्स को बंद किए जाने के फैसले के बाद जब फॉलोअर्स की तादाद घटेगी, तब भी एलन मस्क के फैसले पर हायतौबा मचने के आसार हैं।

Exit mobile version