News Room Post

WhatsApp Update: कहीं आपका WhatsApp अकाउंट्स बंद नहीं हो गया ? 17 लाख से ज्यादा भारतीयों के WhatsApp अकाउंट्स बंद

whatsapp

नई दिल्ली। अब WhatsApp के बगैर, दुनिया की कल्पना करना थोड़ा मुश्किल है। क्या आपको मालूम है कि, फिलहाल WhatsApp पर करीब 1.5 अरब एक्टिव यूजर्स हैं, जो हर रोज करीब 60 अरब मैसेज एक-दूसरे को भेजते हैं। अगर भारत की बात करें तो, 20 करोड़ से ज्यादा भारतीय WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। करोड़ों लोगों की तरह, अगर आप भी WhatsApp का प्रयोग करते हैं तो, ये खबर आपके लिए है। WhatsApp ने 17 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट्स पर पाबंदी लगा दी है। सवाल ये है कि आखिर भारतीयों WhatsApp अकाउंट्स को बंद की वजह क्या है ?


WhatsApp ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया है कि 17,59,000 भारतीय अकाउंट को बंद किया गया है। इनके खिलाफ करीब 602 शिकायतें मिलीं थीं। WhatsApp ने बताया है कि इनमें से करीब 95% से ज्यादा अकाउंट वैसे हैं, जो बल्क मैसेजिंग के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। WhatsApp ने 1 नवंबर 2021 से लेकर 30 नवंबर 2021 के बीच भारतीय अकाउंट्स पर पाबंदी लगाई है। WhatsApp ने इन अकाउंट्स पर बैन लगाने के लिए कंपनी के अब्यूज डिटेक्शन अप्रोच का इस्तेमाल किया है। जिसमें यूजर्स की नकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए कार्रवाई की गई है।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सरकार सतर्क है। आईटी नियम 2021 के आने बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हर महीने संदिग्ध यूजर्स के खिलाफ एक्शन की जानकारी की रिपोर्ट देनी होती है। वॉट्सएप पर हर महीने संदिग्ध अकाउंट्स को ब्लॉक करता है, जिससे बाकी यूजर्स की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा सके। जाहिर तौर सोशल मीडिया की लोकप्रियता बढ़ने साथ-साथ इसके खतरे भी बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि आप भी सोशल मीडिया की गाइडलाइन्स का पालन करें, ताकि आपका सोशल मीडिया अकाउंट्स हमेशा एक्टिव रहे।

Exit mobile version