News Room Post

Barakanki: महिला ने बीच सड़क किया हाईवॉल्टेज ड्रामा,दरोगा के साथ की बदसलूकी, धक्का देकर गिराई टोपी

banki

नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बीच सड़क पर एक महिला का हाई वॉल्टेड ड्रामा देखा गया है। महिला ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मी के साथ न सिर्फ बदसलूकी की दारोगा को धक्का तक दिया और उनकी टोपी तक गिरा दी। बता दें कि यह घटना उस वक्त हुई जब पुलिस पटेल तिराहे और रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर खड़ी गाड़ियों को हटवा रही थी। ताकि सड़क पर किसी तरह का जाम न हो। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि वन मंत्री आने वाले हैं जिस वजह से पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने का काम कर रही थी।

इस दौरान मौके पर एक एसयूवी कार भी खड़ी थी जिसमें एक शख्स बैठा हुआ था। इस क्रम में पुलिस ने उससे कार को साइड लगाने के लिए कहा और कार में बैठा शख्स पुलिसकर्मी से कुछ बोला और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। इतने में एक युवती आई जो कार में बैठे शख्स के साथ थी। उसने अपने साथी को कार से नीचे उतारा और खुद ड्राइविंग सीट पर जाकर बैठ गई और पुलिसकर्मी से बहस करने लगी।

हालांकि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी महिला के साथ शराफत के साथ बात कर रहे थे। लेकिन युवती लगातार बदसलूकी करती रही और दारोगा को धक्का दे दिया। जिस वजह से उसकी टोपी नीचे गिर गई। युवती की यह हरकत देखकर और पुलिसकर्मी भी मौक पर पहुंचे, और घटना का वीडियो बनाने लगे।  मौके पर कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी, युवती को कार से उतरने के लिए कहा गया पर वह नहीं मानी और तेजी से अपनी कार आगे ले गई। जिसके बाद पुलिस ने उसका चालान काटा और उसे थाने ले गई।

जहां पर पुलिस के साथ धक्का मुक्की और बदसलूकी करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया है कि महिला ने न सिर्फ दरोगा के साथ बदसलूकी की बल्कि हाथापाई भी की। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया हैं।

Exit mobile version