News Room Post

Tragedy in Ghajipur : मातम में बदली खुशियां, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस, कई बाराती जिंदा जले

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बारातियों को लेकर जा रही एक बस हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई जिससे तेज धमाके के साथ बस में आग लग गई और कई बाराती जिंदा जल गए। फिलहाल 6 लोगों की मौत की खबर है, कई लोगों की हालत गंभीर है। बस में लगभग 30 से 35 लोग सवार थे। आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

हादसे में झुलसे लोगों को गाजीपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि बस बारातियों को लेकर खिरिजा खाहा से महाहर धाम जा रही थी। महाहार गांव के पास पहुंचते ही बस बिजली के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। इससे बस में सवार लोगों को पहले तो तेज झटका लगा उसके बाद बस धू-धू कर जल उठी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए हैं।

बस में सवार एक महिला ने कूदकर अपनी जाच बचाई। उसने बताया कि बस में महिलाओं के साथ बच्चे भी सवार थे। विवाह में जाने के लिए लोग हंसी-खुशी जा रहे थे। हादसा अचानक हुआ। जब तक लोग बचते तब तक आगे ने विकराल रुप ले लिया था। चंद सेकंड में पूरी आग जल उठी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई तो वहां हालात बेकाबू हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

Exit mobile version