News Room Post

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर न्यूनतम, 3,082 लोग होम आइसोलेशन में

Uttar Pradesh: यूपी में अब तक 33 करोड़ 75 लाख से अधिक टीके की डोज देने के साथ ही टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में पहले पायदान पर अपना स्‍थान बनाए हुए है। यही कारण है कि महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों को पछाड़ते हुए देश में यूपी टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहा है।

covid 19

नई दिल्ली। टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों के मुकाबले बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सर्वाधिक आबादी वाले यूपी में टीके का कवच प्रदेशवासियों को तेजी से दिया गया है। टीकाकरण अभियान में प्रदेश ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दूसरे प्रदेशों के मुकाबले यूपी में सबसे अधिक टीके की डोज दी गई है। यूपी में अब तक 33 करोड़ 75 लाख से अधिक टीके की डोज देने के साथ ही टीकाकरण अभियान में दूसरे प्रदेशों की तुलना में पहले पायदान पर अपना स्‍थान बनाए हुए है। यही कारण है कि महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों को पछाड़ते हुए देश में यूपी टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहा है।

यूपी में बुधवार को 33,75,72,051 टीके की डोज दी जा चुकी है। जिसमें 17,53,24,563 को पहली डोज और 15,87,91,071 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक यूपी में 34,56,417 को प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है। ‘फोर टी’ रणनीति के तहत यूपी ने कम समय में न सिर्फ संक्रमण पर काबू पाया बल्कि कोरोना के नए वेरिएंट के प्रसार को भी रोकने में सक्षम रहा। एग्रेसिव टेस्टिंग, ट्रेसिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण की नीति के अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। जिसके चलते यूपी के कोविड प्रबंधन की आज विभिन्न वैश्विक संस्थाएं सराहना कर रही हैं।

96 फीसदी से अधिक वयस्क लोगों को दी जा चुकी टीके की दोनों डोज

कोविड टीकाकरण के साथ ही 18 से अधिक आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज दी जा चुकी चुकी है, जबकि 96 फीसदी से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है। 15-17 आयु वर्ग के 99.27 फीसदी किशोरों और 12 से 14 आयु वर्ग के 94.55 फीसदी से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आला अधिकारियों को 18 से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।

प्रदेश में 3082 लोग होम आइसोलेशन में

दूसरे प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार ने टीकाकरण और टेस्टिंग की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से कोविड के नए केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यूपी में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 3,257 है। बीते 24 घंटों में 91 हजार से अधिक टेस्ट किए गए जिसमें 682 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इस बीच 352 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। प्रदेश में 3,082 लोग होम आइसोलेशन में हैं।

कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से रखें नजर-सीएम

कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर उछाल होने से सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को कोविड की बदलती परिस्थितियों पर सूक्ष्मता से नजर बना रखने के निर्देश दिए हैं। उन्‍होंने सभी अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता, डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्‍टॉफ की समुचित उपलब्धता की गहनता से परख करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सीएम ने आवश्यक दवाओं के साथ मेडिसिन किट तैयार कराने के आदेश दिए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क लगाए जाने को अनिवार्य करते हुए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को जागरूक भी किया जाएगा।

Exit mobile version