News Room Post

नबावों के शहर लखनऊ के जानकीपुरम में इन्दिरा आईवीएफ के नये हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ

मुख्य अतिथि मेयर लखनऊ सुषमा खारकवाल ने बधाई देते हुए कहा कि निःसंतानता और इसके उपचार के प्रति जागरूकता में तेजी लाने की आवश्यकता है। आज के समय में टेस्ट ट्यूब बेबी उपचार को लोगों ने स्वीकार कर लिया है और इसके परिणाम काफी अच्छे आ रहे हैं। इन्दिरा आईवीएफ ने निःसंतानता जैसे अनछुए विषय पर जागरूकता का सराहनीय कार्य किया है।

नई दिल्ली। भारत में 3.3 से 3.4 करोड़ कपल इनफर्टिलिटी की समस्या से प्रभावित हैं लेकिन 10 साल में यह संख्या 4 करोड़ तक पहुंच सकती है। निःसंतानता से प्रभावित लोगों में से केवल 2 प्रतिशत ही इलाज कराते हैं इसका प्रमुख कारण फर्टिलिटी क्लिनिक व जागरूकता की कमी है। निःसंतानता उपचार के क्षेत्र में अग्रणी ग्रुप इन्दिरा आईवीएफ ने लखनऊ के दूसरी मंजिल, प्लॉट नम्बर ए, 1, सेक्टर एफ, जानकीपुरम में अपने नये हॉस्पिटल का उद्घाटन किया है। समारोह के मुख्य अतिथि मेयर लखनऊ सुषमा खारकवाल, एडीशनल एसपी लखनऊ श्वेता श्रीवास्तव, इन्दिरा आईवीएफ लखनऊ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और जोनल बिजनेस डायरेक्टर डॉ. पवन यादव तथा जानकारीपुरम हॉस्पिटल हेड डॉ. शिखा सिंह ने फीता काटकर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। छोटे शहरों के निःसंतान दम्पतियों को आईवीएफ उपचार उपलब्ध करवाने के लिए ग्रुप के ज्यादातर हॉस्पिटल टियर 2 और टियर 3 शहरों में संचालित किये जा रहे हैं। पिछले तीन महीनों में इन्दिरा आईवीएफ ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब और अन्य राज्यों में कई नए हॉस्पिटल्स की शुरूआत की है, ग्रुप अभी देशभर में 160 से अधिक लोकेशंस में निःसंतानता उपचार उपलब्ध करवा रहा है।

इन्दिरा आईवीएफ ग्रुप के सीईओ और कॉ-फाउण्डर डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने इन्दिरा आईवीएफ की यात्रा और विजन के बारे में बताते हुए कहा कि हर दम्पती के माता-पिता बनने के सपने को उपचार के माध्यम से पूरा करने का अवसर मिलना चाहिए। हमारा मिशन हमेशा उन्नत फर्टिलिटी उपचार को सभी के लिए सुलभ बनाना और अधिकार के रूप में उपलब्ध करवाना है। जानकीपुरम लखनऊ में ग्रुप का चौथा व उत्तरप्रदेश में 25वां हॉस्पिटल है। हम शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में निःसंतानता उपचार और व्यक्तिगत देखभाल पहुंचाने में सफल हो रहे हैं। हम खर्च को और कम करने और पहुंच बढ़ाने के लिए नवीन मॉडल तलाश रहे हैं हमारा लक्ष्य एक स्वास्थ्य देखभाल इकोसिस्टम बनाने का है जहां प्रत्येक व्यक्ति को माता-पिता बनने की खुशी प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध हो।

मुख्य अतिथि मेयर लखनऊ सुषमा खारकवाल ने बधाई देते हुए कहा कि निःसंतानता और इसके उपचार के प्रति जागरूकता में तेजी लाने की आवश्यकता है। आज के समय में टेस्ट ट्यूब बेबी उपचार को लोगों ने स्वीकार कर लिया है और इसके परिणाम काफी अच्छे आ रहे हैं। इन्दिरा आईवीएफ ने निःसंतानता जैसे अनछुए विषय पर जागरूकता का सराहनीय कार्य किया है।

एडीशनल एसपी लखनऊ श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि निःसंतानता की स्थिति में परिवार में बिखराव होने के कई केसेज सामने आते हैं लेकिन आईवीएफ जैसी तकनीकों से उनमें कमी आयी है। अब दम्पती उपचार की ओर कदम बढ़ाने लगे हैं।

इन्दिरा आईवीएफ लखनऊ एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और जोनल बिजनेस डायरेक्टर डॉ. पवन यादव ने कहा कि भारत की घटती प्रजनन दर को देखते हुए इन्दिरा आईवीएफ का विस्तार विशेष रूप समय की मांग के अनुरूप है। लैंसेट की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत की कुल प्रजनन दर (टीएफआर) 2021 तक 1.91 थी, जो जनसंख्या स्थिरता बनाए रखने के लिए आवश्यक 2.1 के प्रतिस्थापन स्तर से नीचे आ गई। यह आंकडे़ विशेष रूप से वंचित क्षेत्रों में, सुलभ और प्रभावी फर्टिलिटी उपचार की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करती है।

जानकारीपुरम हॉस्पिटल हेड डॉ. शिखा सिंह ने कहा कि इन्दिरा आईवीएफ अपने विकास पथ पर अग्रसर है, ग्रुप निःसंतानता उपचार को सुलभ, किफायती और गलतधारणाओं से मुक्त बनाने के अपने मुख्य मिशन के लिए प्रतिबद्ध है। इन्दिरा आईवीएफ अधिक से अधिक दम्पत्तियों को उनके माता-पिता बनने के सपने को साकार करने में मदद कर रहा है। यहां हॉस्पिटल की शुरूआत करके हम न केवल अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, बल्कि प्रजनन स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जागरूकता संवाद भी शुरू कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य जागरूकता बढ़ाना, गलत धारणाओं और भ्रम को समाप्त करना और उन दम्पतियों को आशा प्रदान करना है, जिन्हें लगता है कि वे कभी माता-पिता नहीं बन पाएंगे।

इन्दिरा आईवीएफ के बारे में

इन्दिरा आईवीएफ देशभर में 160 से अधिक लोकेशंस के साथ भारत की सबसे बड़ी निःसंतानता उपचार हॉस्प्टिल्स की श्रृंखला है, जहां 3100 से अधिक कुशल लोग अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्दिरा आईवीएफ द्वारा एक वर्ष में लगभग 45,000 से अधिक आईवीएफ प्रक्रियाएं की जाती हैं जो देश में सर्वाधिक हैं।

एक जिम्मेदार लीडर के रूप में इन्दिरा आईवीएफ द्वारा निःसंतानता के बारे में मिथकों और गलत सूचनाओं को दूर करने का लगातार प्रयास किया जाता है। इन्दिरा आईवीएफ फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के लिए प्रतिभा को विकसित करने और निखारने के लिए भी प्रतिबद्ध है। इन्दिरा फर्टिलिटी एकेडमी के माध्यम से इस उद्देश्य को आगे बढ़ाने के लिए समान विचारधारा वाले संगठनों और संस्थानों के साथ सहयोग करता है।

Exit mobile version