News Room Post

IT Department Notice: आयकर विभाग ने कांग्रेस को भेजा एक और नोटिस, इस बार 1,745 करोड़ रूपए के टैक्स की मांग, आंकड़ा 3 हजार करोड़ के पार

Congres

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को लगातार झटके लग रहे हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर ताजा नोटिस भेजा गया है। इस नोटिस के जरिए कांग्रेस से असेसमेंट ईयर 2014-15 से 2016-17 के लिए 1,745 करोड़ रुपये के टैक्स की मांग की गई है। इस रकम को जोड़कर आयकर विभाग अब तक कांग्रेस से कुल 3,567 करोड़ रुपये टैक्स की मांग कर चुका है।

करों में 3,567 करोड़ रुपये की मांग

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को आयकर विभाग से एक ताजा नोटिस मिला, जिसमें आकलन वर्ष 2014-15 से 2016-17 के लिए 1,745 करोड़ रुपये कर की मांग की गई है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. आयकर विभाग ने कांग्रेस से अब तक कुल 3,567 करोड़ रुपये के टैक्स की मांग की है।

राजनीतिक दलों के लिए कर छूट की समाप्ति

पीटीआई सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग का ताजा नोटिस वित्तीय वर्ष 2014-15 (663 करोड़ रुपये), 2015-16 (लगभग 664 करोड़ रुपये) और 2016-17 (लगभग 417 करोड़ रुपये) से संबंधित है। सूत्रों से पता चला है कि अधिकारियों ने राजनीतिक दलों को पहले मिलने वाली कर छूट को समाप्त कर दिया है और उन पर कर लगा दिया है।

कांग्रेस ने पहले ही निकाले 135 करोड़ रुपये

कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को जानकारी दी थी कि उसे आयकर विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें करीब 1,823 करोड़ रुपये के भुगतान की मांग की गई है। पार्टी ने कहा कि अधिकारियों ने पिछले वर्षों से संबंधित कर मांगों के लिए पार्टी के खातों से 135 करोड़ रुपये पहले ही निकाल लिए हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस ने 135 करोड़ रुपये की टैक्स मांग को कोर्ट में चुनौती दी है और इस मामले को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है।

Exit mobile version