News Room Post

Punjab: दिनदाहाड़े अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली। पंजाब के जालधंर में प्रतियोगता के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल की कथित तौर पर 2 दर्जन से अधिक बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या की गई है। बता दें कि गांव मल्लियां कलां में कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। कथित तौर पर खिलाड़ी ने भी इसमें हिस्सा लिया था। वहीं, खिलाड़ी को बचाने के लिए उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अफसोस चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत ही खिलाड़ी को मृत घोषित कर दिया। उधर, इस वारदात के बाद इलाके बाशिंदे सकते में आ गए हैं, क्योंकि बदमाशों ने दिनदहाड़े खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी है। ऐसे में इस पूरे मामले को लेकर मुख्तलिफ एंगल से देखा जा रहा है।

उधर, मीडिया रिपोर्ट में आई खबरों के मुताबिक, टूनामेंट के संचालक ने बताया कि खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अपने कुछ दोस्तों को छोड़ने के लिए गए थे, जहां मौका पाते ही बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। हालांकि, उनकी जान बचाने हेतु उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, पुलिस भी इस पूरे माजरे की जांच में जुट चुकी है। पुलिस ने यह सुनिश्चित किया है कि इस पूरे मामले की सख्त से सख्त जांच कर आरोपियों को चिन्हित करने की दिशा में ठोस कार्रवाई करने से कोई गुरेज नहीं किया जाएगा। लेकिन इस पूरे मामले में क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। यह तो फिलहाल पुलिस जांच मुकम्मल होने के बाद ही साफ हो पाएगा।

Exit mobile version