नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की पसंदीदा एक्ट्रेस काजल राघवानी के चाहने वालों की कमी नहीं हैं। एक्ट्रेस जहांं भी जाती हैं..फैंस उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब हो जाते हैं। एक्ट्रेस इन दिनों जितना फिल्मों पर ध्यान दे रही हैं, उतना ही बैक टू बैक गाने कर रही हैं। अब काजल ने सावन में अपना पहला कांवड़िया सॉन्ग रिलीज कर दिया है, जिसमें वो बाबा भोलेनाथ के लिए गंगाजल झूमते-झूमते ले जा रही हैं। पहले गाने का शानदार पोस्टर रिलीज किया गया था लेकिन अब पूरा गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
कांवड़ की मस्ती में काजल राघवानी
काजल राघवानी का नया गाना ”नाच कांवरिया झूम के” रिलीज हो चुका है। गाने में काजल सुमित सिंह चंद्रवंशी के साथ दिख रही हैं और जिप्सी में बैठकर कांवड़ लाने की तैयारी कर रही हैं। गाने के बोल ऐसे हैं कि सुनने के बाद कोई भी खुद को नाचने से नहीं रोक पाएगा। एक्ट्रेस हाथ में कांवड़ लेकर भगवा रंग की साड़ी में डांस कर रही हैं। काजल ने अपने गाने को प्रमोट करते हुए कहा- ये गाना मेरे सभी कांवड़िया भाईयोंं को समर्पित है..इस गाने को खूब सारा प्यार दिए।
1 लाख पार पहुंचा गाना
फैंस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- लेवल देख रहे हैं लोग गाना का… एक गाना का लेवल कहां तक हो सकता है..तो गाना देख लो। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत अच्छा सॉन्ग है..हर हर महादेव…खेसारी लाल से तो अच्छा ही है। एक अन्य ने लिखा- हर हर महादेव… ये गाना सच में सबको झुमने पर मजबूर कर देगा, एक-एक शेयर करते हुए अपने दोस्तों को धन्यवाद दें। बता दें कि इस गाने को सुमित सिंह चंद्रवंशी और शिल्पी राज ने गाया है। खबर लिखे जाने तक 1 लाख 37 हजार व्यूज आ चुके हैं