News Room Post

विश्व रक्तदाता दिवस से पहले विधिक कार्य विभाग ने लगाया रक्तदान शिविर

यह शिविर इस वर्ष की वैश्विक थीम "रक्त दें, आशा दें: साथ मिलकर जीवन बचाएं" को प्रतिबिंबित करता है और यह याद दिलाता है कि नियमित और स्वैच्छिक रक्तदान देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

अपने विधिक दायित्वों से आगे बढ़कर, विधिक कार्य विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय ने आज भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से शास्त्री भवन, नई दिल्ली में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 14 जून को मनाए जाने वाले विश्व रक्तदाता दिवस से पहले इस आयोजन का मकसद लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना था।

इस अवसर पर विधि सचिव डॉ. अंजू राठी राणा ने शिविर में हिस्सा लिया और सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को रक्तदान को सामाजिक ज़िम्मेदारी की तरह देखने की बात कही। विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, महिला कर्मचारी और अन्य स्टाफ सदस्य भी इसमें शामिल हुए और रक्तदान किया।

यह शिविर इस वर्ष की वैश्विक थीम “रक्त दें, आशा दें: साथ मिलकर जीवन बचाएं” को प्रतिबिंबित करता है और यह याद दिलाता है कि नियमित और स्वैच्छिक रक्तदान देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

औपचारिकता से आगे बढ़ते हुए, विभाग की इस पहल ने राष्ट्रीय रक्त भंडार को वास्तविक योगदान दिया और यह भी दर्शाया कि सरकारी संस्थान नीति और फाइलों से इतर भी जनकल्याण में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं।

इस पहल के ज़रिए विभाग ने दिखाया कि सरकारी दफ्तर केवल नीतियां बनाने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ज़रूरत पड़ने पर समाज के लिए आगे आ सकते हैं।

Exit mobile version