News Room Post

Hindenburg New Report: अडानी के बाद अब नए धमाके की तैयारी में हिंडनबर्ग..आ रही एक और रिपोर्ट !

Hindenburg New Report: साल 2023 की शुरुआत से ही अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग का नाम सुर्खियों में है। इस फर्म द्वारा अडानी ग्रुप पर 24 जनवरी को प्रकाशित रिपोर्ट ने गौतम अडानी के साम्राज्य को हिलाकर रख दिया। अभी भी है असर देखा जा रहा है कि इस वजह से दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर लोगों में शामिल अडानी की संपत्ति 60 फीसदी तक डूब गई। अब यह शॉर्ट सेलर फर्म एक और बड़ा खुलासा करने की तैयारी में है। हिंडनबर्ग के ट्वीट में लिखा है, 'एक और बड़ा वाला..'

Hindenburg New Report | अडानी के बाद अब नए धमाके की तैयारी में हिंडनबर्ग..आ रही एक और रिपोर्ट !

Exit mobile version