News Room Post

Baba Ramdev On Sanatan : सनातन को बदनाम करने वालों को 2024 में मिलेगा मोक्ष-काशी में बोले रामदेव…

उन्होंने वाराणसी को मोक्ष और विद्या की नगरी भी बताया। रामदेव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी की प्राचीन दिव्यता को और भव्यता दी है। 

योग गुरु बाबा रामदेव ने सनातन धर्म और हिंदू धर्मग्रंथों के बारे में विवादित बयान देने वालों पर निशाना साधा है। बाबा रामदेव ने शुक्रवार को यूपी के वाराणसी में कहा कि जो लोग सनातन को गाली दे रहे हैं, उन सबका 2024 में मोक्ष होने वाला है। यानी ऐसे लोग अगला लोकसभा चुनाव हारेंगे। मीडिया से बातचीत में योग गुरु ने कहा कि सनातन धर्म का मर्म काशी में है। काशी एक शाश्वत नगरी है। बाबा रामदेव ने कहा कि अनादि और अनंत से उपासना का महातीर्थ भी काशी है। उन्होंने वाराणसी को मोक्ष और विद्या की नगरी भी बताया। रामदेव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी की प्राचीन दिव्यता को और भव्यता दी है।

Exit mobile version