भारत और कनाडा के रिश्तों में पड़ी दरार लगातार चौड़ी होती जा रही है । दोनों देशों की तरफ से एक्शन और रिएक्शन का सिलसिला जारी है। डिप्लोमैट्स को सस्पेंड किए जाने के बाद कनाडा ने अपने कुछ राजनयिकों को वापस बुला लिया जबकि इसके बाद भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया । बीते कई दिनों से कनाडा का जिस तरह का रवैया देखने को मिला है, आपने भी गौर किया होगा कि वो बहुत हद तक पाकिस्तान से मिलता जुलता है । भारत को तोड़ने की मंशा रखने वाले पाकिस्तान के पिटारे से ही खालिस्तान का जिन्न निकला है इसलिए इसमें कोई हैरानी वाली बात भी नहीं है।
Canada Khalistan Hinduphobia : Canada को Pakistan बनाने की साजिश रच रहे Khalistani
आपने भी गौर किया होगा कि वो बहुत हद तक पाकिस्तान से मिलता जुलता है । भारत को तोड़ने की मंशा रखने वाले पाकिस्तान के पिटारे से ही खालिस्तान का जिन्न निकला है इसलिए इसमें कोई हैरानी वाली बात भी नहीं है।
