News Room Post

North Korea First Covid Outbreak: उत्तर कोरिया में पहली बार कोरोना का आतंक, दावे की निकली हवा

North Korea First Covid Outbreak: इधर पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही थी और उधर उत्तर कोरिया जीरो कोविड केस का दावा कर रहा था लेकिन महामारी की त्रासदी से खुद को सुरक्षित बताने वाले इस देश में अब कोरोना कहर बरपाने लगा है। गुरुवार को सरकारी न्यूज़ एजेंसी कोरियन सेंट्रल ने बताया कि उत्तर कोरिया ने अपनी पहली कोरोना लहर की पुष्टि कर दी। इससे एक भयानक मानवीय संकट का खतरा पैदा हो गया है क्योंकि उत्तर कोरिया उन देशों में शामिल है जहां अभी तक वैक्सीनेशन शुरू नहीं हुआ है...

North Korea First Covid Outbreak

North Korea First Covid Outbreak: उत्तर कोरिया में पहली बार कोरोना का आतंक, दावे की निकली हवा

Exit mobile version