News Room Post

Earthquake in Pakistan Cricket : 4 हार के बाद पीसीबी में उथल पुथल, इस्तीफे का दौर हुआ शुरू, अब किसका होगा अगला नंबर ?

पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया हुआ है। इस वर्ल्ड कप में लगातार 4 हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कल खबर आई की कप्तान बाबर आजम की पर्सनल व्हाट्सएप चैट लीक हो गई है और उसके बाद पीसीबी अध्यक्ष जका शरीफ की लोगों ने खूब खिंचाई की। भारत और अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान में हर कोई बाबर की कप्तानी के पीछे पड़ा है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो पाकिस्तान के चीफ सिलेक्टर इंजमाम-उल-हक के सेलक्शन को भी गलत ठहरा रहे थे और अब इंजमाम-उल-हक ने वर्ल्ड कप के दौरान ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आपको बता दें यह इंजमाम का सेलेक्टर के रूप में दूसरी पारी थी पर उन्होंने इस पारी को बीच में ही विराम देने का फैसला किया है। पीसीबी ने इंजमाम के इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। एक तरफ जहाँ पाकिस्तान टीम की इंडिया में बुरा हाल हो रखा है दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम के घर में बवाल मच रखा है। पहले व्हाट्सएप चैट लीक पर बवाल मच रखा था अब पीसीबी के मुख्य चयनकर्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया । इसका असर तो पाकिस्तान टीम पर जरूर पड़ेगा। एक तरफ पाकिस्तान लगातार 4 हार के बाद एक जीत की तलाश में हैं दूसरी तरफ पाकिस्तान में ये बवाल होना किसी के हित में नहीं होगा। अब देखना होगा क्या बाबर आजम आज जीत कर पाकिस्तान को पटरी पर ला पाते हैं या नहीं। पाकिस्तान आज का मैच भी हार जाती है तो वो आधिकारिक रूप से वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। पाकिस्तान के कप्तान के पास शायद ये आखिरी मौका है की वो कप्तानी बचा सके इसके बाद तो उनके पास कोई मौका नहीं होगा। पाकिस्तान टीम के साथ हमने हमेशा ये देखा है कि वो हार नहीं पचा पाते और किसी ना किसी को बली का बकरा बना देते हैं।

Exit mobile version