News Room Post

France Abaya Ban : फ्रांस में मुस्लिम छात्राओं के अबाया पहनने पर बैन, हिजाब-बुर्के से होता है अलग…

जी हां, फ्रांस के शिक्षा मंत्री ने जो फैसला लिया है वो देश में बसी मुस्लिम आबादी को नाराज कर सकता है | 

ईरान में हिजाब के खिलाफ छिड़े आंदोलन को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है | ईरान एक मुस्लिम मुल्क है जबकि बीते कुछ वक्त से पश्चिमी देशों में भी इस्लाम विरोधी गतिविधियां देखने को मिली हैं फिर वो चाहें स्वीडन में कुरान जलाए जाने की घटना हो या यूरोपियन देश फ्रांस का अबाया बैन करने को लेकर लिया गया फैसला | जी हां, फ्रांस के शिक्षा मंत्री ने जो फैसला लिया है वो देश में बसी मुस्लिम आबादी को नाराज कर सकता है |

Exit mobile version