8 से 10 सितंबर तक राजधानी दिल्ली में G-20 सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया जिसने नए भारत की मजबूत कूटनीति के साथ साथ देश की सांस्कृतिक विरासत से भी दुनिया का परिचय करवाया | समिट में हिस्सा लेने भारत आया पड़ोसी देश चीन का डेलिगेशन ताज पैलेस होटल में ठहरा हुआ था | पुलिस सूत्रों की मानें तो चीनी डेलिगेशन का एक सदस्य अपने साथ एक बैग लेकर आया था | पुलिस ने जब डेलिगेशन के इस मेंबर को बैग चेक करवाने के लिए कहा तो उसने साफतौर पर इनकार कर दिया |
G-20 China Delegation : ‘रहस्यमयी’ बैग लेकर आया था चाइनीज डेलिगेशन, होटल में कई घंटों तक चला हंगामा
पुलिस ने जब डेलिगेशन के इस मेंबर को बैग चेक करवाने के लिए कहा तो उसने साफतौर पर इनकार कर दिया |
