मोदी सरकार में मंत्री और देश के पूर्व सेनाध्यक्ष रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने बड़ा दावा कर दिया है। जनरल वीके सिंह ने ये दावा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को लेकर किया है। वीके सिंह ने दौसा में बीजेपी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान मीडिया से बात करने के दौरान एक पत्रकार ने पीओके में चल रहे पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन का मुद्दा उठाया। पत्रकार ने जनरल वीके सिंह से पूछा कि पीओके के लोग पीएम नरेंद्र मोदी से मांग कर रहे हैं कि वो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत में शामिल करें, इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है? पत्रकार के इस सवाल पर पीओके को लेकर जनरल वीके सिंह ने बड़ा दावा कर दिया। जनरल वीके सिंह ने कहा कि जरा इंतजार कर लीजिए, पीओके अपने आप ही भारत में आ जाएगा। बता दें कि पीओके में आजकल पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं। वहां के लोग आरोप लगा रहे हैं कि पीओके के लोगों के साथ पाकिस्तान की सरकार भेदभाव बरत रही है।
General VK Singh On POK : केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का बड़ा बयान, बोलें- POK भारत में आएगा, इंतजार करें…
जनरल वीके सिंह ने कहा कि जरा इंतजार कर लीजिए, पीओके अपने आप ही भारत में आ जाएगा। बता दें कि पीओके में आजकल पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं। वहां के लोग आरोप लगा रहे हैं कि पीओके के लोगों के साथ पाकिस्तान की सरकार भेदभाव बरत रही है।
