विपक्षी दलों ने पीएम नरेंद्र मोदी को 2024 में केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए I.N.D.I.A नाम से गठबंधन बनाया है | विपक्षी दलों के इस गठबंधन की पटना, बेंगलुरु और मुंबई में मीटिंग हो चुकी है। लेकिन इन तीनों मीटिंग के दौरान गठबंधन में शामिल विपक्षी दल कोई बड़ा फैसला ले नहीं सके हैं | बड़े फैसले से मतलब है सीटों का बंटवारा | वैसे आपस में तालमेल बनाने के लिए इस गठबंधन ने समन्वय समिति जरूर बना ली है। विपक्षी दलों के गठबंधन में अभी से एकता और तालमेल की कमी का नजारा नजर भी आ रहा है। ऐसे में आज इस बड़े सवाल का जवाब मिल सकता है कि पीएम मोदी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन में कितना तालमेल है? और इक और मुद्दे पर गहन चर्चा होने की संभावना है.और वो मुद्दा है सनातन धर्म, क्योंकि आजकल INDIA गठबंधन के नेताओ नें सनातन धर्म को खत्म करने की कसम जो खा ली है |
I.N.D.I.A Alliance : PM मोदी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन में कितना तालमेल, विपक्षी दलों की पहली बैठक आज
और इक और मुद्दे पर गहन चर्चा होने की संभावना है.और वो मुद्दा है सनातन धर्म, क्योंकि आजकल INDIA गठबंधन के नेताओ नें सनातन धर्म को खत्म करने की कसम जो खा ली है |
