News Room Post

ICC CWC 2023 : दुश्मन भारत की जीत से आसान होगी पाक की सेमीफाइन की राह…

मसलन, दिल पर पत्थर रखकर ही सही लेकिन इस वक्त पाकिस्तान भी भारत की जीत की दुआ ही मांग रहा होगा । श्रीलंका के बाहर होने से पाकिस्तान का एक कदम और सेमीफाइनल की ओर बढ़ जाएगा । इससे पहले 1 नवंबर को हुए मैच में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को मात देकर पाकिस्तान की मदद की है ।

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा ODI वर्ल्ड कप बेहद रोमांचक मोड़ पर खड़ा है । दक्षिण अफ्रीका और भारत 12-12 अंकों के साथ सेमीफाइनल में लगभग दस्तक दे चुके हैं । लेकिन अब लड़ाई तीसरे और चौथे नंबर के लिए बाकी की 7 टीमों के बीच है क्योंकि बांग्लादेश पाकिस्तान से हारने के बाद सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है । आज भारत और श्रीलंका की टक्कर है, भारत जीता तो फिर सेमीफाइनल में एंट्री पर आधिकारिक मुहर भी लग जाएगी लेकिन अगर श्रीलंका जीतता है तो फिर इससे पाकिस्तान की उम्मीदें टूट जाएंगी । जी हां, पाकिस्तान फिलहाल धीरे-धीरे ही सही लेकिन सेमीफाइनल के लिए रास्ता तलाशने में लगा है । हालांकि इसकी संभावना बिल्कुल न के बराबर है लेकिन अपने बाकी मैच जीतने के साथ ही भारत और अफगानिस्तान के मैचों के नतीजे पर उसकी नजर है क्योंकि इसी से उसकी नॉकआउट मुकाबलों में एंट्री की तस्वीर साफ हो पाएगी । आज अगर भारत ने श्रीलंका को हरा दिया तो श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता थोड़ा और खुल जाएगा । मसलन, दिल पर पत्थर रखकर ही सही लेकिन इस वक्त पाकिस्तान भी भारत की जीत की दुआ ही मांग रहा होगा । श्रीलंका के बाहर होने से पाकिस्तान का एक कदम और सेमीफाइनल की ओर बढ़ जाएगा । इससे पहले 1 नवंबर को हुए मैच में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को मात देकर पाकिस्तान की मदद की है । न्यूजीलैंड के हारने से भी पाकिस्तान को काफी फायदा हुआ है । पाकिस्तानी फैन्स ये भी दुआ कर रहे होंगे कि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान अपने बाकी मैच हार जाएं । लेकिन ऐसा हो पाना मुमकिन नजर नहीं आता । हालांकि कोई भी समीकरण पाकिस्तान के लिए तभी फिट बैठेगा जब वो अपने बचे हुए बाकी 2 मुकाबले भी जीते । अगर पाकिस्तान दोनों में से एक भी मैच हारता है तो वो भी सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा । भारत को आज श्रीलंका के अलावा 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और फिर 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है तो वहीं पाकिस्तान को अपने बाकी बचे दो मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं । इसमें न्यूजीलैंड को हराना बाबर ब्रिगेड के लिए आसान नहीं होगा ।

Exit mobile version