News Room Post

Shark Tank India: आईआईटी छात्रों ने बनाया 15 हजार का लैपटॉप, हाथोंहाथ 75 लाख की फंडिंग

Shark Tank India: बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 के एक एपिसोड में जब दिल्ली आईआईटी के छात्रों ने अपना आइडिया पेश किया तो सभी जज हैरान रह गए। केवल 15 हजार का Android पर चलने वाला लैपटॉप देखकर 'शार्क' उस पर झपट पड़े और सभी उसमें निवेश करने लगे। इन छात्रों के स्टार्टअप प्राइमबुक को 75 लाख रुपए की फंडिंग मिली है। दिल्ली से इस स्टार्टअप को शुरू करने वाले युवा लड़के जब शार्क टैंक के शो में पहुंचे तो उनमें प्रोडक्ट को लेकर आत्मविश्वास साफ नजर आया। ,

Shark Tank India | आईआईटी छात्रों ने बनाया 15 हजार का लैपटॉप, हाथोंहाथ 75 लाख की फंडिंग

Exit mobile version