News Room Post

IND vs AUS T20 Series : क्रिकेट के इस नियम के चलते बर्बाद गया रिंकू सिंह का छक्का, कभी उसी से श्रीलंका ने रोका था सहवाग का शतक

वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त खाने के बाद गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने सामने आए, इस बार मौका टी-20 सीरीज का है और जैसी कि सभी को उम्मीद थी विशाखापट्टनम में पहला टी-20 मुकाबला रोमांचक तरीके से खत्म हुआ । ऑस्ट्रेलिया से मिले 209 रनों के पहाड़नुमा टारगेट को टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया । भारत ने आखिरी गेंद पर नाटकीय अंदाज में ये मुकाबला जीता। इंडिया को जीत के लिए आखिरी बॉल पर 1 रन की जरूरत थी। रिंकू सिंह क्रीज पर थे सीन एबट की गेंद पर रिंकू ने लॉन्ग ऑन के ऊपर जोरदार छक्का मारा। बॉल दर्शकों में जाकर गिरी लेकिन अंपायर ने छक्का नहीं दिया इसकी वजह थी सीन एबट की ओवर स्टेपिंग वाली नो बॉल । इस नो बॉल की वजह से ही एक रन छक्के से पहले ही काउंट हो गया और इंडिया की एक बॉल भी बच गई । रिंकू के शॉट पर छक्के के रन नहीं गिने गए । क्रिकेट के नियमों के मुताबिक, अगर बाउंड्री या रन लेने से पहले नो बॉल हो जाती है, तो उसी का रन काउंट किया जाता है । बाकी रन बाद में जुड़ते हैं लेकिन यहां नो बॉल का रन जुड़ते ही विपक्षी टीम का स्कोर पूरा हो गया और टीम इंडिया जीत गई । हां, अगर ये बॉल एक लीगल डिलीवरी होती, तो रिंकू सिंह का शॉट छक्का ही माना जाता और पूरे 6 रन गिने जाते । लेकिन ऐसा नहीं हुआ रिंकू सिंह के शॉट पर छह रन तो नहीं मिले लेकिन फैन्स को एक जबरदस्त शॉट जरूर देखने को मिल गया । तमाम लोगों ने रिंकू की तारीफ की, वह 22 रन बनाकर नाबाद लौटे । वैसे पहली बार भारत के साथ ऐसा नहीं हुआ है इससे पहले भी भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एक मुकाबले में इसी नियम को हथियार बनाकर श्रीलंका ने टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को शतक जड़ने से रोक दिया था । सहवाग उस वक्त 99 पर खेल रहे थे और टीम को जीतने के लिए 1 रन चाहिए था । गेंदबाज सूरज रन्दीव ने नो बॉल डाली और रिंकू सिंह की तरह ही सहवाग ने भी उस बॉल पर छक्का जड़ दिया । उस वक्त इस पर काफी बवाल मचा था क्योंकि सूरज रनदीव ने सहवाग का शतक रोकने के मकसद से जानबूझकर ऐसा किया था जिसकी वजह से रनदीव को एक मैच के लिए बैन भी कर दिया गया और खबरें तो ये भी आई थीं कि रनदीव ने अपनी इस हरकत के लिए बाकायदा सहवाग के होटल रूम में जाकर उनसे माफी भी मांगी थी ।

Exit mobile version