वर्ल्ड कप 2023 में इस बार इंडियन टीम का दबदबा देखने को मिला है । लीग स्टेज में हम लगातार 9 मैच जीतकर नॉकआउट स्टेज में पहुंच गए हैं । सेमीफाइनल में एक बार फिर सामना उसी न्यूजीलैंड से है जिसने 2019 के वर्ल्ड कप में हमारे सपने चकनाचूर कर दिए थे लेकिन इस बार की टीम में और तब की टीम में काफी अंतर है । 140 करोड़ देशवासियों को भरोसा है इस टीम पर, भरोसा है किंग कोहली पर, भरोसा है रोहित शर्मा पर जो एक लीडर की तरह टीम की मोर्चे से अगुवाई करने के साथ ही बल्ले से भी खूब रन बरसा रहे हैं । वर्ल्ड कप में अभी तक रोहित शर्मा 500 से ज्यादा रन बना चुके है । उनकी कप्तानी में टीम अजेय है । पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप के इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिनकी लीडरशिप में टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है । लेकिन इसके अलावा भी बुधवार को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मैच में हिटमैन रोहित शर्मा एक साथ 4 कप्तानों के रिकॉर्ड धराशाई कर सकते हैं । वेस्टइंडीज ओपनर और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल का रिकॉर्ड भी हिटमैन के निशाने पर है । रोहित शर्मा अभीतक इस वर्ल्ड कप में 509 रन ठोक चुके हैं । सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका नाम चौथे नंबर पर है । वर्ल्ड कप में अबतक वो 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं । वर्ल्ड कप के एक संस्करण में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन, श्रीलंका के महेला जयवर्धने, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और एरॉन फिंच को पछाड़ने से महज कुछ ही कदम की दूरी पर हैं । सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 रन बनाने के साथ ही रोहित शर्मा एरोन फिंच का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे जिन्होंने पिछले वर्ल्ड कप में 507 रन बनाए थे । इसके अलावा 37 के स्कोर पर पहुंचते ही हिटमैन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे । उन्होंने वर्ल्ड कप 2007 में 539 रन बनाए थे । जबकि श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयवर्धने को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को 46 रन बनाने होंगे । रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में अभी तक 24 छक्के जड़ चुके हैं । अगर वो सेमीफाइनल में 3 छक्के और जड़ देते हैं तो वो क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे जिनके नाम वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड है । गेल ने 2015 के वर्ल्ड कप में कुल 26 छक्के जड़े थे ।