News Room Post

IND VS NZ : विराट ने बचाई भारत की लाज फिर क्यों आए फैंस के निशाने पर..

भारत- न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में भारत ने इतिहास रचते हुए 20 साल बाद किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराया है। वर्ल्ड कप 2023 का यह पहला मैच था जो इतना क्लोज गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो की सही साबित भी हुआ। न्यूजीलैंड शुरुआती झटकों से उबर कर न्यूजीलैंड ने रचिन और मिचेल मदद से अच्छी वापसी की थी बावजूद इसके जैसी फिनिश की उम्मीद कर रहा था वो नहीं कर पाया और 50 ओवर में 273 रन ही बना पाई। भारत को रोहित और गिल ने खूबसूरत शुरुआत दी। पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली आते है उन्होंने वही किया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। एक छोर पर खड़े हो गए और दूसरे छोर पर विकेट गरते जा रहे थे पर विराट और जडेजा ने भारत को 20 साल बाद यह ऐतिहासिक जीत दिलाई। कोहली ने शानदार 95 रन की पारी खेली पर इस पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए. उन्होंने कोशिश भी की पर बाउंड्री पर उनका कैच लपक लिया गया। भारत ने मैच तो जीत लिया पर कई फैंस का मानना है कोहली को कभी कभी टीम के हित में खेलना चाहिए। पिछले मैच में भी शतक के लिए खेला आज भी शतक के लिए सिंगल नहीं ले रहे थे। इस वजह कई सारे फैंस कोहली से नाखुश दिखे और फैंस उनको सेल्फिश बोल रहे हैं। इस दौरान लोगों ने धोनी को याद किया कैसे एक खिलाड़ी हुआ करता था जिसने कभी अपने पर्सनल माइलस्टोन के लिए नहीं खेला। आपको बता दें पिछला मैच जो बांग्लादेश के साथ हुआ था उसमे भी इसी को लेकर बड़ा विवाद हुआ था । वहाँ पर भी कई लोगों ने माना की कोहली खुद के लिए खेल रहे थे यहाँ तक की पुजारा ने भी सलाह दी थी उन्होंने कहा था कि जितना। मै चाहता था कि किंग कोहली वह शतक बनाएं,उस्से ज्यादा ये भी सोच रहा था कि हम लोग को खेल जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए । आप चाहते हैं कि आपका नेट रन रेट शीर्ष पर रहे। इसलिए कभी कभी पर्सनल माइलस्टोन की जगह टीम की हित में खेलना चाहिए। एक बार फिर कोहली ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। जितने लोग कोहली को इसके लिए ट्रोल कर रहे हैं उसे ज्यादा लोग कोहली की इस पारी को ऐतिहासिक पारी बता रहे हैं। भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर अब पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर आ गयी है। भारत का टॉप 4 में जाने का रास्ता लगभग तय ही हो गया है। अब फैंस को उम्मीद है की 19 नवंबर को भारत 12 साल बाद फिर से एक बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी।

Exit mobile version