News Room Post

India-Canada Trade : कनाडा ने भारत के साथ व्यापार मिशन को लगाया रोक, जाने क्या हो सकती है इसकी वजह?

और अब भारत ने खालिस्तानियों का मुद्दे को उठाया तो कनाडा नाराज नजर आ रहा है तो अब इससे जाहिर क्या होता है येही ना की भाई आपके दिल में भारत विरोधी ताकतो के लिए प्रेम उमड़ रहा है। 

आज हम बात करने वाले हैं भारत और कनाडा के बीच के रिश्ते की जो दिन-प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं । और देखा जाए को मुद्दा केवल एक है और वो है कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का खालिस्तानी प्रेम, जिसके कारण आज दोनो देशो के बीच करवाहट बढ़ती ही जा रही है। और ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के कार्यकाल में, कई खालिस्तानी आतंकियों के प्रति बढ़ते प्रेम और भारतीय मूल के लोगों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर, भारत की तरफ से निराशा जताई गई थी । लेकिन कनाडा कि तरफ से उन आतंकवादियों पर कोई कार्यवाई नहीं हुई ।  और अब भारत ने खालिस्तानियों का मुद्दे को उठाया तो कनाडा नाराज नजर आ रहा है तो अब इससे जाहिर क्या होता है येही ना की भाई आपके दिल में भारत विरोधी ताकतो के लिए प्रेम उमड़ रहा है।

Exit mobile version