News Room Post

India-China Tension : विपक्ष लगाता है मोदी सरकार पर चीन को लाल-लाल आंख न दिखाने का आरोप जानिए सच्चाई

चीन के भी 40 से ज्यादा जवान इस संघर्ष में मारे गए थे। अब सूत्रों ने ये खुलासा किया है कि गलवान में इस घटना के बाद ही मोदी सरकार ने चीन के खिलाफ आक्रामक रुख किस तरह अपनाया और अब भी वहां चीन के खिलाफ सेना की बड़ी टुकड़ियां एलएसी पर भारतीय जमीन की पूरा दम लगाकर रक्षा कर रही हैं।  

कांग्रेस के राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेता लगातार आरोप लगाते हैं कि मोदी सरकार ने लद्दाख में चीन की सेना की हिमाकत के बाद पड़ोसी देश को लाल-लाल आंख नहीं दिखाई। विपक्ष आरोप लगाता है कि पीएम नरेंद्र मोदी चीन के मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर चीन के मसले पर पीएम मोदी क्या वाकई कुछ नहीं कर रहे और विपक्ष के आरोपों में कितना दम है कि सरकार चीन से डर गई है। चीन के खिलाफ मोदी सरकार ने लद्दाख के एलएसी पर क्या कदम उठाए हैं, ये बताने से पहले आपको याद दिला दें कि 5 जून 2020 को लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के सैनिकों ने घुसपैठ की थी और तब भारतीय सेना के कर्नल बी. संतोष बाबू समेत 20 जवानों ने उनको खदेड़ने में शहादत दी थी। चीन के भी 40 से ज्यादा जवान इस संघर्ष में मारे गए थे। अब सूत्रों ने ये खुलासा किया है कि गलवान में इस घटना के बाद ही मोदी सरकार ने चीन के खिलाफ आक्रामक रुख किस तरह अपनाया और अब भी वहां चीन के खिलाफ सेना की बड़ी टुकड़ियां एलएसी पर भारतीय जमीन की पूरा दम लगाकर रक्षा कर रही हैं।

Exit mobile version