During the in-house meeting, CM @ArvindKejriwal televised his part. PM @narendramodi was informed about it during the meeting but #ArvindKejriwal continued. Later Delhi CM apologised for telecast
updates here – https://t.co/aXRM24potp pic.twitter.com/kFAQBjymnl
— Newsroom Post (@NewsroomPostCom) April 23, 2021
बैठक में केजरीवाल का बयान किया गया सार्वजनिक, पीएम मोदी ने जताई आपत्ति तो मांगी माफी, वीडियो वायरल
प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल ने जो संबोधन दिया, वो लाइव किया गया। बता दें कि ये पहली बार है जब प्रधानमंत्री की मुख्यमंत्रियों के साथ निजी बातचीत को टेलीकास्ट किया गया है। वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की बातचीत लाइव करने पर पीएम मोदी की ओर से आपत्ति जाहिर की गई। जिसके बाद केजरीवाल ने कहा- अगर मेरी तरफ से कोई गुस्ताखी हुई है या आचरण में कोई गलती हुई है तो मैं इसके लिए माफी चाहता हूं।
